Hindi News Portal
अपराध

सरेंडर करने बंगलूरू जेल पहुंची शशिकला, एक मामले में और दर्ज हुआ FIR

कोर्ट से मोहलत न मिलने के बाद सरेंडर करने बंगलूरू जा रही शशिकला की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं। शशिकला के खिलाफ पुलिस ने आज एक और शिकायत दर्ज की है।
मदुरै के विधायक, एस सरावानन ने कुवाटुर पुलिस स्टेशन में शशिकला के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। सरावानन ने अपनी शिकायत में कहा है कि शशिकला ने उन्हें अपहरण कर गोल्डेन बे रिजार्ट में रखा था। शिकायत में शशिकला के साथ के पलानीस्वामी का नाम भी है।
- शशिकला बंगलूरू जेल सरेंडर करने पहुंची।
- कोवाटुर के गोल्डेन बे रिजार्ट के बाहर भारी संख्या पुलिस बल तैनात किए गए हैं। एआईडीएणके के विधायकों को इसी रिजार्ट में रखा गया है।
कोर्ट से सरेंडर करने के लिए अतिरिक्त समय देने के इंकार के बाद एआईएडीएमके नेता शशिकला जेल जाने के लिए बेंगलूरु रवाना हो चुकी हैं। सरेंडर करने से रवाना होने के पहले शशिकला मरीना बीच स्थित जयललिता की समाधि पर पहुंची। वहां उन्होंने जयललिता की समाधि पर फूल चढ़ा और नतमस्तक हो उन्हें श्रद्धांजलि दी।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने एआईएडीएमके नेता शशिकला को सरेंडर करने के लिए समय देने से इनकार कर दिया है। मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने आय से अधित संपत्ति के मामले में शशिकला को दोषी ठहराते हुए चार साल की सज़ा सुनाई थी। इस फैसले के बाद तमिलनाडु की राजनीति एकदम से गर्मा गई थी।
कोर्ट के इस फैसले के बाद शशिकला ने आनन-फानन विधायकों की बैठक बुलाई थी। इस बैठक में पलानी स्वामी विधायक दल के नए नेता चुने गए। कोर्ट ने उन्हें तुरंत सरेंडर करने का निर्देश भी दिया था.। लेकिन शशिकला ने अदालत से समय देने की अपील की थी।
तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के निधन के बाद शशिकला एआईएडीएम के विधायक दल की नेता चुनी गई थीं। इससे पहले उन्हें पार्टी महासचिव बनाया गया था।

संभार ; अमर उजाला,

15 February, 2017

सरेआम साली ने जीजा की चप्पलों से पिटा
मौके पर मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया
पुलिस ने वाहन चोर से दो दोपहिया वाहन बरामद किए
आरोपी के खिलाफ चोरी और मारपीट के अपराध पहले से दर्ज है
पुलिस ने अपराधियों का निकाला जुलूस
इन दोनों आरोपियों को भी बुधवार को गिरफ्तार कर लिया
सलमान खान के घर पर फायरिंग करने वाले आरोपी ने की पुलिस हिरासत में आत्महत्या कर ली ।
मुंबई क्राइम ब्रांच ने आरोपी को अनुज और सुभाष चंदर को पंजाब से गिरफ्तार किया था ।
होटल के कमरे में संग्धित अवस्था में युवती का शव मिला हत्या के पहले अर्धनग्न कर पीटा
पीएम रिपोर्ट के आधार पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है।