Hindi News Portal
खेल

टीम का कप्तान तो बीसीसीआई ही तय करेगा: धोनी

भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा है कि वो अपने खेल का मज़ा ले रहे हैं और कप्तान रहना या न रहना उनके बस में नहीं है.धोनी ज़िम्बाब्वे दौरे पर जाने से पहले मंगलवार को पत्रकारों से मुख़ातिब थे तो उनसे भारतीय टीम के पूर्व टेक्नीकल निदेशक रवि शास्त्री के बयान पर सवाल पूछा गया.
शास्त्री ने कहा था कि अब टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली को ही तीन फॉर्मेंट यानी वनडे, टेस्ट और टी-20 का कप्तान बना देना चाहिए.
इस पर धोनी ने कहा, "ऐसा तो नही है कि मैं खेल का आनंद नही ले रहा हूं. लेकिन कप्तान कौन बनेगा यह निर्णय तो बीसीसीआई को लेना है. मैं इसमें कुछ नही कह सकता."
उन्होंने कहा, "अब मेरी उम्र 35 साल हो गई है, लेकिन फिटनेस मेरे लिए कोई समस्या नही है."
एक कप्तान के तौर पर ज़िम्बॉब्वे दौरे को लेकर धोनी ने कहा कि यह एक अलग तरह का अनुभव होगा.
उन्होंने कहा, "इस सिरीज़ में अधिकतर नए खिलाड़ी है जो मेरे साथ पहली बार खेलेंगे. मेरे लिए ज़रूरी है कि मैं उनकी क़ाबिलियत का जल्दी से पता कर सकूं."
उन्होंने कहा, "सबसे अच्छी बात है कि सभी खिलाड़ी पहले भी भारत ए या फिर आईपीएल जैसे टूर्नामेंट में खेल चुके है."
भारतीय टीम जिम्बाब्वे में तीन एकदिवसीय और तीन टी-20 मैच खेलेगी. वनडे सीरिज का पहला मुक़ाबला 11 जून को हरारे में खेल जाएगा जबकि टी-20 सिरीज़ 18 जून से शुरू होगी.
भारतीय टीम के भावी कोच के बारे में धोनी ने कहा कि भाषा खेल में कभी आड़े नहीं आती है.
दरअसल बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेट टीम के कोच पद के लिए 10 जून तक आवेदन मंगाए जिसमें कहा गया है कि कोच अगर हिंदी जानता हो, तो अच्छा है.
अभी तक भारतीय क्रिकेट टीम के चयन समिति के अध्यक्ष संदीप पाटिल और रवि शास्त्री भी आवेदन कर चुके हैं.

 

 

07 June, 2016

भारत ने चौथा टेस्ट 5 विकेट से जीता, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त
हॉकी5एस विश्व कप में भारत ने केन्या को 9-4 से हराया
उत्तम सिंह के 3 गोल मदद की
प्रधानमंत्री मोदी ने नाशिक में 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सत का शुभारम्भ किया
प्रधानमंत्री ने रामायण से, विशेषकर वह अंश सुने , जिसमें भगवान राम के अयोध्या लौटने का वर्णन है।
प्रधानमंत्री मोदी ने नाशिक में 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सत का शुभारम्भ किया
प्रधानमंत्री ने रामायण से, विशेषकर वह अंश सुने , जिसमें भगवान राम के अयोध्या लौटने का वर्णन है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव 29वें आईईएस-डिजिआना इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ करेंगे
3 जनवरी से शुरू होगा , 400 खिलाड़ी होंगे शामिल