Hindi News Portal
अपराध

अनोखा चोर: गाड़ी का शीशा तोड़ चुराया पर्स, लेकिन कुरियर से भिजवा दिया ड्राइविंग लाइसेंस

अश्विनी पवार, पुणे: घर में घुसकर चोरी करने या फिर गाड़ी का शीशा तोड़कर पैसे और सामान उड़ा ले जाने की घटना तो आपने काफी सुनी होगी. लेकिन, क्या आपने कभी ऐसी घटना के बारे में सुना है कि चोर चोरी तो कर ले गया लेकिन बाद में जरूरी कागजात कुरियर के जरिए भिजवा भी दिए. जी हां, ऐसा ही एक मामला महाराष्ट्र के पुणे से सामने आया है.

19 मार्च को पुणे के कोंडवा में रहने वाली महिला सपना डे रेसकोर्स गई थीं. वहां उन्होंने अपनी कार पार्क की और वॉक करने चली गईं. वॉक से लॉटने पर उन्होंने देखा कि गाड़ी का शीशा टूटा हुआ है और उसमें से पर्स गायब है. पर्स में पैसों के अलावा ड्राइविंग लाइसेंस और कुछ जरूरी कामजात भी थे. चोर वह सब कुछ अपने साथ ले गया था.

कार का शीशा तोड़ चुरा लिया पर्स
सपना डे पुणे कैंप में बुटिक चलाती हैं. उन्होंने बताया कि वह घर से बुटिक अपनी कार में आती-जाती हैं. 19 मार्च को भी सपना अपनी कार से बुटिक गई थीं. शाम करीब 6 बजे वह रेसकोर्स गईं और गाड़ी पार्क कर वॉक करने चली गईं. उन्होंने कहा कि वापस लौटने पर उन्हें कार का शीशा टूटा मिला. उसमें से पर्स गायब था. सपना के मुताबिक पर्स में एक हजार रुपए और जरूरी कागजात थे. जिसमें उनका ड्राइविंग लाइसेंस भी था.
कुरियर से भेजा लाइसेंस
आनन-फानन में सपना पास के पुलिस चौकी गईं और अज्ञात चोर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया. पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देते हुए उन्हें घर भेज दिया. सपना ने बताया कि ड्राइविंग लाइसेंस के बिना कार चलाना मुश्किल था इसलिए उन्होंने ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की सोची. 30 मार्च को जब वो आरटिओ जाने के लिए तैयार हो ही रही थीं, तभी एक कुरियर वाला आया और उन्हें एक लिफाफा दे गया. लिफाफा खोलते ही सपना डे खुशी से झूम उठीं. पार्सल में वो ड्राइविंग लाइसेंस था जो चोरी हो गया था.
यह भी पढ़ें: 'कांग्रेस मुक्त भारत' राजनीतिक नारा है, यह RSS की भाषा नहीं है : मोहन भागवत

चोर की तारीफ करने लगीं सपना
अब तक जिस चोर को सपना कोस रही थीं. अब उसकी तारीफ करते नहीं थक रहीं. सपना का कहना है कि पैसे गए तो गए लेकिन खुशी इस बात की है लाइसेंस वापस मिल गया.

 

सौजन्य ; ज़ी न्यूज़

03 April, 2018

सरेआम साली ने जीजा की चप्पलों से पिटा
मौके पर मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया
पुलिस ने वाहन चोर से दो दोपहिया वाहन बरामद किए
आरोपी के खिलाफ चोरी और मारपीट के अपराध पहले से दर्ज है
पुलिस ने अपराधियों का निकाला जुलूस
इन दोनों आरोपियों को भी बुधवार को गिरफ्तार कर लिया
सलमान खान के घर पर फायरिंग करने वाले आरोपी ने की पुलिस हिरासत में आत्महत्या कर ली ।
मुंबई क्राइम ब्रांच ने आरोपी को अनुज और सुभाष चंदर को पंजाब से गिरफ्तार किया था ।
होटल के कमरे में संग्धित अवस्था में युवती का शव मिला हत्या के पहले अर्धनग्न कर पीटा
पीएम रिपोर्ट के आधार पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है।