Hindi News Portal
अपराध

अवैध संबंध का विरोध करने पर ट्रेन के सामने धक्का देकर पत्नी की ले ली जान

पटना : पटना में दिल दहला देने वाली घटना का मामला सामने आया है. कथित अवैध संबंध का विरोध करने पर पति ने चलती ट्रेन के सामने धक्का देकर पत्नी की हत्या कर दी. घटना पटना सिटी के गुजलजारबाग रेलवे स्टेशन के पास मौजूद रेलवे ओवर ब्रिज के पास की है.

अवैध संबंध का विरोध करने के कारण एक पति के ने अपनी पत्नी की निर्मम हत्या कर दी. आरोपी सुनील प्रसाद की पत्नी के उसके कथित अवैध संबंध का पता चल गया था, जिसका वो लगातार विरोध कर रही थी. इससे गुस्साए सुनील ने बहला-फुसलाकर उसे रेलवे ट्रैक के पास ले गया और सामने से आ रही ट्रेन के सामने धक्का दे दिया. इससे महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

घटना के बाद वहां पर मौजूद लोगों ने आरोपी सुनील को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी. बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया. जीआरपी ने महिला की पहचान 22 वर्षीय आशा देवी के रूप में किया है.

बताया जाता है कि पटना सिटी के अगमकुआं थाना क्षेत्र के भागवत नगर के रहने वाले रमेश प्रसाद ने अपने बेटी आशा की शादी दिसंबर 2016 में खाजेकला थाना क्षेत्र के लोदीकटरा के रहने वाले सुनील प्रसाद से किया था. सुनील बिहटा में एयर फोर्स में सिविलियन के पद पर कार्यरत हैं. सुनिल का किसी लड़की से कथित अवैध संबंध होने के कारण शादी के कुछ ही दिन बाद वो अपनी पत्नी आशा को प्रताड़ित करने लगा.


आशा ने इसकी शिकायत अपने परिजनों से की थी. इस बात को लेकर आशा के परिजनों ने कई बार अपने दामाद को समझाने की कोशिश की पर सुनील उस लड़की से बराबर मिलता रहा. पत्नी के मना करने पर उसके साथ अक्सर मारपीट करता था. वहीं, सुनील ने अपनी पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए षडयंत्र रचा और सुनियोजित ढंग से आशा को बहला-फुसला कर उसे ओवर ब्रिज के पास ले गया और ट्रेन के सामने धक्का दे दिया. जिससे उसकी मौत हो गई.
फिलहाल जीआरपी आरोपी सुनील को हिरासत में लेकर कानूनी प्रक्रिया में जुट गई है. आशा के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वह सुनील को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए जीआरपी से मांग कर रहे हैं. आरोपी सुनील अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत ठहरा रहा है.

 


सौजन्य ; ज़ी न्यूज़

11 April, 2018

सरेआम साली ने जीजा की चप्पलों से पिटा
मौके पर मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया
पुलिस ने वाहन चोर से दो दोपहिया वाहन बरामद किए
आरोपी के खिलाफ चोरी और मारपीट के अपराध पहले से दर्ज है
पुलिस ने अपराधियों का निकाला जुलूस
इन दोनों आरोपियों को भी बुधवार को गिरफ्तार कर लिया
सलमान खान के घर पर फायरिंग करने वाले आरोपी ने की पुलिस हिरासत में आत्महत्या कर ली ।
मुंबई क्राइम ब्रांच ने आरोपी को अनुज और सुभाष चंदर को पंजाब से गिरफ्तार किया था ।
होटल के कमरे में संग्धित अवस्था में युवती का शव मिला हत्या के पहले अर्धनग्न कर पीटा
पीएम रिपोर्ट के आधार पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है।