Hindi News Portal
अपराध

10 हजार करोड़ की संपत्ति का मालिक है बाबा : कैसे बना असुमल हरपलानी से 'बापू' बनने तक का सफर,

बापु बनने का सफर बड ही दिलचस्प है बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक अप्रैल 1941 में सिंध इलाके (अब पाकिस्तान में) के बेरानी गांव में आसाराम का जन्‍म हुआ. उसका असली नाम असुमल हरपलानी है. वह सिंधी व्यापारी समुदाय से ताल्‍लुक रखता है. उसका परिवार 1947 में विभाजन के बाद अहमदाबाद आ गया था. 1960 के दशक में उसने लीलाशाह को अपना आध्यात्मिक गुरु बनाया. बाद में लीलाशाह ने ही असुमल का नाम आसाराम रखा. शुरुआत में प्रवचन के बाद प्रसाद के नाम पर वितरित किए जाने वाले मुफ्त्त भोजन ने भी आसाराम के 'भक्तों' की संख्या को तेजी से बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. आसाराम की वेबसाइट के अनुसार दुनिया भर में उसके चार करोड़ अनुयायी हैं.

आसाराम ने बेटे नारायण साईं के साथ भारत ही नहीं विदेश में 400 आश्रमों का नेटवर्क बनाया. उसकी संपत्ति 10 हज़ार करोड़ रुपए की है. इसकी जांच फ़िलहाल प्रवर्तन निदेशालय कर रहा है. इस जांच में आश्रम निर्माण के लिए गलत तरीके से जमीन हड़पने के मामले भी शामिल हैं. आसाराम की पैठ राजनेताओं के यहां तक है. राजनेताओं ने भी उसका इस्‍तेमाल किया और एक बड़े वोटर समूह में पैठ बनाई. 1990 से लेकर 2000 तक उसके भक्तों की सूची में बीजेपी के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, लालकृष्ण आडवाणी, नितिन गडकरी , दिग्विजय सिंह, कमल नाथ, मोतीलाल वोरा जैसे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता भी आते हैं ओर कई राज्यो के वर्तमान ओर पुर्व मुख्यमंत्री भी शामिल है .

2008 में आसाराम के मुटेरा आश्रम में 2 बच्चों की हत्या का मामला सामने आते ही लगभग हर नेता ने उससे दूरी बना ली. 5 जुलाई 2008 को आसाराम के मुटेरा आश्रम के बाहर मौजूद साबरमती नदी के सूखे तल में 10 वर्षीय अभिषेक वाघेला और 11 वर्षीय दीपेश वाघेला के अध-जले शव मिले थे. अहमदाबाद के इन चचेरे भाइयों के अभिवावकों ने कुछ दिन पहले ही उनका दाखिला आसाराम के 'गुरुकुल' नामक स्कूल में करवाया था. मामले की जांच के लिए डीके त्रिवेदी कमिशन बना लेकिन रिपोर्ट आज तक सार्वजनिक नहीं की गई. 2012 में पुलिस ने आश्रम के 7 कर्मचारियों पर गैर-इरादतन हत्या के आरोप तय किए. मामला अहमदाबाद के सत्र न्यायालय में लंबित है.

अगस्त 2013 में आसाराम के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज करवाने वाला शाहजहांपुर निवासी पीड़िता का पूरा परिवार घटना से पहले तक आसाराम का अंध भक्त था. पीड़िता के पिता ने अपने खर्चे पर शाहजहांपुर में आसाराम का आश्रम बनवाया था. 'संस्कारवान शिक्षा' की उम्मीद में उन्होंने अपने दो बच्चों को आसाराम के छिंदवाड़ा स्थित गुरुकुल में पढ़ने के लिए भेजा. 7 अगस्त 2013 को पीड़िता के पिता को फोन आया और उन्हें बताया गया कि उनकी 16 वर्षीय बेटी बीमार है. अगले दिन माता-पिता गुरुकुल पहुंचे तो बताया गया कि बेटी पर भूत-प्रेत का साया है जिसे आसाराम ही ठीक कर सकता है. 14 अगस्त को पीड़िता का परिवार आसाराम से जोधपुर में मिला. मुकदमे में दायर चार्जशीट के अनुसार आसाराम ने 15 अगस्त को 16 वर्षीय पीड़िता को 'ठीक' करने के बहाने से अपनी कुटिया में बुलाकर बलात्कार किया.

2014 में आसाराम और नारायण साईं पर बलात्कार का आरोप लगाने वाली सूरत निवासी दो बहनों में से एक के पति पर सूरत शहर में ही जानलेवा हमला हुआ. अगला हमला राकेश पटेल नामक आसाराम के वीडियोग्राफ़र पर हुआ. दूसरे हमले के कुछ दिनों बाद ही दिनेश भगनानी नामक तीसरे गवाह पर सूरत में तेज़ाब फेंका गया. ये तीनों गवाह खुद बच गए. फिर आसाराम के निजी सचिव रहे अमृत प्रजापति पर हमला हुआ. एक के बाद एक हुए इन हमलों के बीच शाहजहांपुर के पत्रकार नरेंद्र यादव पर भी अज्ञात हमलावरों ने हमला किया. 2015 में अगले गवाह अखिल गुप्ता की मुज़फ्फरनगर में गोली मारकर हत्या कर दी गई. राहुल सचान पर जोधपुर अदालत में गवाही देने के तुरंत बाद अदालत परिसर में ही जानलेवा हमला हुआ. राहुल तब बच गए लेकिन बाद में उनका कुछ अता-पता नहीं. आठवां सनसनीखेज़ हमला महेंद्र चावला पर पानीपत में हुआ. फिर एक अन्‍य गवाह 35 वर्षीय कृपाल सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

25 April, 2018

सरेआम साली ने जीजा की चप्पलों से पिटा
मौके पर मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया
पुलिस ने वाहन चोर से दो दोपहिया वाहन बरामद किए
आरोपी के खिलाफ चोरी और मारपीट के अपराध पहले से दर्ज है
पुलिस ने अपराधियों का निकाला जुलूस
इन दोनों आरोपियों को भी बुधवार को गिरफ्तार कर लिया
सलमान खान के घर पर फायरिंग करने वाले आरोपी ने की पुलिस हिरासत में आत्महत्या कर ली ।
मुंबई क्राइम ब्रांच ने आरोपी को अनुज और सुभाष चंदर को पंजाब से गिरफ्तार किया था ।
होटल के कमरे में संग्धित अवस्था में युवती का शव मिला हत्या के पहले अर्धनग्न कर पीटा
पीएम रिपोर्ट के आधार पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है।