Hindi News Portal
राज्य

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देखने के लिए आया पूरा परिवार गायब, सच्चाई जानकर रह जाएंगे हैरान

वडोदरा: विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (Statue Of Unity) को देखने के लिए हर रोज देश-विदेश से सैलानी आते हैं. ऐसे में इस जगह से जुड़ी एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां घूमने के लिए आया एक पूरा परिवार ही अचानक कहीं गायब हो गया. इसके बाद अन्य परिजनों ने इस मामले की शिकायत केवड़िया पुलिस थाने में दर्ज कराई.

वडोदरा के नवापुरा इलाके में एस.आर.पी. ग्राउंड के पीछे रहने वाला परमार परिवार अपनी कार में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी देखने आया था. इस परिवार में कल्पेश परमार, उनकी पत्नी तृप्ति परमार, माता उषा परमार और 9 साल का बेटा और 7 साल की बेटी शामिल थे. ये लोग 29 फरवरी को घूमने के लिए आए थे और शाम को फेसबुक पर फोटो भी अपलोड की थीं लेकिन काफी समय गुजरने के बाद भी ये परिवार अपने घर नहीं पहुंचा.

पुलिस ने इस परिवार को ढूंढने के लिए मोबाइल लोकेशन और GPS सर्विलांस की मदद ली, जिसके बाद पुलिस ने कहा कि परमार परिवार डभोई की जयवीर होटल में रात्रि का भोजन करने के बाद वडोदरा की तरफ गया था लेकिन ये परिवार फिर वापस डभोई की तरफ मुड़ गया. जिसके बाद पुलिस ने कार के शंकरपुरा ब्रांच केनाल में गिरी होने का अनुमान जताया.

जब जांच शुरू की गई तो परिवार और उनकी कार कैनाल में मिली. लेकिन तृप्ति परमार अभी तक नहीं मिली हैं. पुलिस उनके शव को ढूंढने की कोशिश कर रही है. अब इस मामले को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं कि आखिर एक हंसते-खेलते परिवार के साथ ये घटना कैसे हुई. पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है.

 

 

सौजन्य : ज़ी न्यूज

07 March, 2020

ममता सरकार को बड़ा झटका, हाईकोर्ट ने 24,000 स्कूल टीचर्स की भर्ती रद्द की
2016 में पश्चिम बंगाल सरकार ने स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती निकाली थी।
इंसानियत शर्मसार हुई पत्नी के सामने महिला रेप से किया , धर्म बदलने को भी मजबूर किया
शिकायत के आधार पर 7 लोगों पर मामला दर्ज
युपी मै मायावती को झटका बरेली से बसपा उम्मीदवार का पर्चा निरस्त हुआ ,
क्या कारण है जाने ।
प्रधानमंत्री की ही देन है कि कांग्रेस, सपा और बसपा सबको राम कहने के लिए मजबूर हुए : मुख्यमंत्री योगी
मुख्यमंत्री बोले, देश की आस्था, सुरक्षा और विकास से वंचित रखने वालों को एक-एक वोट के लिए है तरसाना
एकनाथ खडसे को दाऊद और छोटा शकील से जान से मारने की धमकी मिली,
धमकी भरे कॉल के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।