Hindi News Portal
राज्य

मुख्यमंत्री योगी,ने प्रवासी मजदूरों लेकर प्रियंका गांधी से पूछे ये चार सवाल

लखनऊ: लॉकडाउन 4 पुरे देश मै चालु होगया है परंतु प्रवासी मजदुरो का आना-जाना नही रुक रहा है और समस्या विकराल रुप धारण करती जा रही है । उ.प्र मै प्रवासी मजदूरों को लेकर प्रदेश की राजनीति तेज हो गई है . खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मोर्चा संभालते हुए पलटवार करते हुऎ . कांग्रेस पार्टी से मजदूरों की ओर से चार सवाल पूछे हैं.
सोमवार दोपहर ट्वीट कर सीएम योगी ने पूछा कि जब कांग्रेस के पास 1000 बसें थीं, तो राजस्थान और महाराष्ट्र से ट्रकों में भरकर हमारे साथियों को उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड व बंगाल क्यों भेज रहे हैं?. औरैया सड़क हादसे का जिक्र करते हुए CM ने पूछा कि औरैया में हुई दर्दनाक सड़क दुर्घटना से पूरा देश आहत है. एक ट्रक पंजाब से और दूसरा राजस्थान से आ रहा था. क्या कांग्रेस पार्टी और प्रियंका गांधी इस दुर्घटना की जिम्मेदारी लेंगी? हमारे साथियों से माफी मांगेंगी?

प्रियंका की ओर से मजदूरों के लिए बसें चलाने की अनुमति न दिए जाने के आरोपों पर सीएम योगी ने कहा कि प्रियंका गांधी कहती हैं कि उनके पास 1000 बसें हैं. यह और बात है कि अब तक इन बसों की सूची उपलब्ध नहीं कराई गई है और न ही हमारे साथियों की. बसों और हमारे साथियों की सूची सरकार को उपलब्ध करा दी जाए, जिससे कांग्रेस के काम ट्विटर नहीं धरातल पर दिखें.

आखिरी सवाल में सीएम योगी ने कहा कि देशभर में जितनी भी श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चल रही है उनमें से आधी से ज्यादा उत्तर प्रदेश ही आईं हैं. अगर प्रियंका वाड्रा को इतनी ही चिंता है तो कांग्रेस शासित राज्यों से बाकी साथियों को भी ट्रेनों से सुरक्षित भेजने का इंतजाम क्यों नहीं करा देते है ।

 

 

18 May, 2020

मलयालम चैनल के कैमरामैन की शुटिंग के दौरान जंगली हाथी के कुचला ने से मौत
रिपोर्टर और वाहन चालक जान बचाकर भागने में कामयाब रहे।
प्रधानमंत्री का जाना तय है, देश की जनता तानाशाही सरकार को हटाना चाह रही -तेजस्वी
तीसरे चरण के चुनाव में हमारी स्थिति बहुत अच्छी है
कर्नाटक सेक्स स्कैंडल: पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी का दावा, कांग्रेस सरकार ने पुलिस के जरिए 25 हजार पेन ड्राइव बांटी
दोषियों को बिना किसी समझौते के दंडित किया जाना चाहिए
यूपी में दो वकीलों ने पसंदीदा उम्मीदवारों पर दो लाख रुपये का दांव लगाया
दोनों वकीलो के बीच 10 रुपये के स्टांप पर करार हुआ है।
पूर्व PM देवगौड़ा के बेटे एचडी रेवन्ना को हिरासत में लिए सेक्स स्कैंडल में घिरे पोते प्रज्वल को ब्लूकॉर्नर नोटिस की तैयारी
एचडी रेवन्ना और प्रज्वल के खिलाफ अपहरण का नया मामला दर्ज किया था ।