Hindi News Portal
अपराध

बीती रात पुलिसकर्मी पर गुंडों के व्दारा किये गए हमले के 12 घंटे के अंदर पुलिस ने तीन आरोपी गिरफ्तार कर उनके मकान और दूकान पर निगम ने अतिक्रमण की कार्यवाही

भोपाल : बीती रात गुरुवार रात करीब पौने 12 बजे हवलदार विजय यादव हमीदिया अस्पताल के पास पार्किंग में थे। इसी दौरान वहां पर अर्शलाम, ओसरशाह, हेदर, अली, जेद और मुद्दसिर वहां पहुंच गए। विजय ने उन्हें वहां से गाड़ी हटाने को कहा। इसको लेकर आरोपियों पुलिसकर्मी से बहस करने लगे। कहासुनी इतनी बढ़ गई कि आरोपियों ने विजय को घेर कर उस पर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया |
थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर यह पूरी वारदात हुई। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए,

हवलदार पर हमले के बाद भोपाल पुलिस एक्शन मोड में आ गई है। शुक्रवार को पुलिसकर्मी विजय यादव की पीठ पर चाकू से वार करने वाले आरोपियों की दुकानें हटाने की कार्रवाई की गई। आरोपियों के दुकानों के आसपास अतिक्रमण कर बनाई गईं दुकानें भी हटाई गईं। शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे दलबल के साथ मौके पर पहुंची पुलिस ने नगर निगम के साथ मिलकर ये कार्रवाई की। दुकानों के साथ ही उनके घरों पर भी कार्रवाई शुरू कर दी गई। सभी के घरों से सामान निकालकर जब्त किए गए। उधर, हवलदार पर हमले के मामले में पुलिस ने 6 में से 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

कोहेफिजा पुलिस थाने के टीआई अनिल वाजपेयी के अनुसार, घटना में शामिल उमर उर्फ पन्नी के साथ ही साथ करवाला रोड स्थित दुकानों और गुमटियों को हटाया गया है। यहीं पर बदमाश अपनी बैठक करते थे। यहां पर 6 o'clock cofee सेंटर, होंडा एक्सपर्ट स्कूटर सेंटर, सिटी ब्रियानी, वेलकम टी स्टॉल, मेहताब भाई सब्जी वाले, बिग बाईट फास्ट फूड सेंटर, केएमसी पान महसाना सेंटर हुक्का फ्लेवर और केएमसी टी स्टॉल को हटाया गया है।
पुलिस पर हमला की घटना दिनों दिन बढ़ती जा रही है ऐसा लगता है की असामाजिक तत्वों में पुलिस का भय समाप्त हो गया है

घायल हवलदार विजय यादव से मिलने DIG इरशाद वली और SP भी अस्पताल पहुंचे थे, हालांकि विजय को अभी ICU में रखा गया है।

 

23 July, 2021

सरेआम साली ने जीजा की चप्पलों से पिटा
मौके पर मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया
पुलिस ने वाहन चोर से दो दोपहिया वाहन बरामद किए
आरोपी के खिलाफ चोरी और मारपीट के अपराध पहले से दर्ज है
पुलिस ने अपराधियों का निकाला जुलूस
इन दोनों आरोपियों को भी बुधवार को गिरफ्तार कर लिया
सलमान खान के घर पर फायरिंग करने वाले आरोपी ने की पुलिस हिरासत में आत्महत्या कर ली ।
मुंबई क्राइम ब्रांच ने आरोपी को अनुज और सुभाष चंदर को पंजाब से गिरफ्तार किया था ।
होटल के कमरे में संग्धित अवस्था में युवती का शव मिला हत्या के पहले अर्धनग्न कर पीटा
पीएम रिपोर्ट के आधार पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है।