Hindi News Portal
राज्य

गुटखा थूकने के चक्कर में ड्राइवर, ट्रेलर में जा घुसी बस, 4 की मौत, 10 घायल

कोटा 24 मई; हादसा कब और कहां हो जाए, इसे को नहीं जानता. छोटी सी लापरवाही लोगों की जान ले सकती है. ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें गुटखा की वजह से बीच सड़क पर मौत से सामना हो गया. इस हादसे में 4 यात्री जान गवां बैठ, जबकि 10 लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं.
दरअसल, ये मामला राजस्थान के कोटा जिले का है. सिमलिया थाना इलाके में मंगलवार सुबह स्लीपर कोच बस एक ट्रेलर से जा भिड़ी. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. करीब 10 से अधिक लोग जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं.
मामले की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची. जहां घायलों को अस्पताल पहुंचाया. सभी का इलाज जारी है. साथ ही पुलिस ने मृतकों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस के मुताबिक यह बस गुजरात के राजकोट से उत्तर प्रदेश के कानपुर जा रही थी. इसी बीच ड्राइवर ने कोटा से आगे नेशनल हाइवे-27 पर गुटखा थूकने के लिए खिड़की से मुंह बाहर निकाला, तभी अनियंत्रित होकर बस पीछे से ट्रेलर में जा घुसी.

24 May, 2022

झारखंड हाईकोर्ट से पूर्व CM हेमंत सोरेन को झटका, ED की कार्रवाई के खिलाफ दायर याचिका खारिज की
साढ़े आठ एकड़ की विवादित जमीन को लेकर हेमंत सोरेन के खिलाफ कार्रवाई की गई है,
स्वामी प्रसाद मौर्य पर मंच पर भाषण के दौरान जूता फेंक कर हमला किया
पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया
मनी लॉन्ड्रिंग केस में हेमंत सोरेन को राहत नहीं, कोर्ट ने न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ाई
ईडी ने हेमंत सोरेन को बीते 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था।
सुप्रीम कोर्ट ने 25,753 स्कूली नौकरियां खत्म करने के कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से इनकार किया ।
मामले में अपनी जांच जारी रखने का निर्देश दिया था।
सुप्रीम कोर्ट ने 25,753 स्कूली नौकरियां खत्म करने के कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से इनकार किया ।
मामले में अपनी जांच जारी रखने का निर्देश दिया था।