Hindi News Portal
राज्य

250 फीट गहरे बोरवेल में गिरा 12 साल का बच्चा 90 फीट पर फंसा, 15 मिनट में देसी जुगाड़ से बचाया

जालोर ,26 मई राजस्थान के जालोर जिले के तवाव गांव में 250 फीट गहरे बोरवेल में 12 साल का बच्चा निम्बाराम फंस गया। 90 फीट की गहराई में फंसे इसे बच्चे को ग्रामीणों ने देसी जुगाड़ से महज 15 मिनट में सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
हुआ यूं कि जालोर के तवाव निवासी जोइताराम चौधरी का बेटा निंबाराम चौधरी नलकूप के पास खेल रहा था। इसी दौरान वह नलकूप में गिर गया। दरअसल, तवाव गांव में गुरुवार को मंदिर में महोत्सव चल रहा था तो बच्चे की मां और दादी वहां चली गई थी। जब घर लौटी तो निम्बाराम दिखाई नहीं दिया।
इधर- उधर तलाश की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। बाद में घर से 100 मीटर दूर बोरवेल का ढक्कन खुला देखा तो उसे शक हुआ कि बेटा नलकूप में गिर गया। उसे तुरंत आस-पास के लोगों को इसी सूचना दी। सूचना पाकर जसवंतपुरा एसडीएम राजेंदसिंह चांदावत समेत अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों को ग्रामीणों ने देसी जुगाड़ के एक्सपर्ट मेडा निवासी माधाराम सुथार के बारे में बताया। प्रशासन ने उसे तुरंत मौके पर बुलाया।
माधाराम ने देसी जुगाड़ के लिए बोरवेल की लंबाई के बराबर तीन पाइप लिए। तीनों पाइप को बांधकर लास्ट में एक टी-बनाई। उस पर जाल बांधा। सभी को एक मास्टर रस्सी से जोड़कर बोरवेल में लटकाया। साथ में एक कैमरा भी था, जिससे पता चला कि बच्चा करीब 90 फीट की गहराई पर फंसा हुआ। पूरा स्ट्रक्चर बोरवेल में गया तो बच्चा उसमें फंसा गया, जिसे मास्टर रस्सी से महज 15 मिनट में बाहर निकाल लिया जबकि बोरवेल में बच्चे फंसने पर प्रशासन को कई घंटों तक खासी मशक्कत करनी पड़ती है। बोरवेल के आस-पास जेसीबी मशीनों से खुदाई करने तक के मामले अक्सर सामने आते हैं।

27 May, 2022

झारखंड हाईकोर्ट से पूर्व CM हेमंत सोरेन को झटका, ED की कार्रवाई के खिलाफ दायर याचिका खारिज की
साढ़े आठ एकड़ की विवादित जमीन को लेकर हेमंत सोरेन के खिलाफ कार्रवाई की गई है,
स्वामी प्रसाद मौर्य पर मंच पर भाषण के दौरान जूता फेंक कर हमला किया
पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया
मनी लॉन्ड्रिंग केस में हेमंत सोरेन को राहत नहीं, कोर्ट ने न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ाई
ईडी ने हेमंत सोरेन को बीते 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था।
सुप्रीम कोर्ट ने 25,753 स्कूली नौकरियां खत्म करने के कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से इनकार किया ।
मामले में अपनी जांच जारी रखने का निर्देश दिया था।
सुप्रीम कोर्ट ने 25,753 स्कूली नौकरियां खत्म करने के कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से इनकार किया ।
मामले में अपनी जांच जारी रखने का निर्देश दिया था।