Hindi News Portal
राज्य

भाजयुमो नेता को पाकिस्तानी नंबर से मिली जान से मार देने की धमकी

कानपुर ; आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में पिछले दिनों जेल भेजे गए भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला मंत्री हर्षित श्रीवास्तव उर्फ लाला को जेल से बाहर आने के बाद फोन पर जान से मार देने की धमकी मिल रही है। यह धमकी किसी पाकिस्तानी नंबर से है और आरोपित व्हाट्सएप पर मैसेज डाल कर भी उन्हें धमकी दे रहा है। हर्षित लाला ने मामले में पुलिस से शिकायत की है।
उपद्रव के बाद इंटरनेट मीडिया पर की थी भड़काऊ पोस्ट
इंटरनेट मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने के आरोप में कर्नलगंज पुलिस ने भाजपा नेता हर्षित श्रीवास्तव उर्फ लाला को गिरफ्तार किया था। उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। हर्षित श्रीवास्तव उर्फ लाला भाजपा युवा मोर्चा का जिला मंत्री है और पूर्व में डीएवी कॉलेज के अध्यक्ष रह चुके हैं। उन्होंने अपनी फेसबुक पोस्ट पर अपने ट्विटर अकाउंट का ट्वीट पोस्ट किया था, जिसमें धर्म विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट की गई थी। मामला संज्ञान में आते ही पुलिस सक्रिय हुई। आनन फानन इसके खिलाफ आईपीसी की धारा 153 ए (धर्म या जाति के नाम पर नफरत फैलाना), 295ए (धार्मिक भावनाएं भड़काना) , 507 और 67 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ।

13 June, 2022

झारखंड हाईकोर्ट से पूर्व CM हेमंत सोरेन को झटका, ED की कार्रवाई के खिलाफ दायर याचिका खारिज की
साढ़े आठ एकड़ की विवादित जमीन को लेकर हेमंत सोरेन के खिलाफ कार्रवाई की गई है,
स्वामी प्रसाद मौर्य पर मंच पर भाषण के दौरान जूता फेंक कर हमला किया
पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया
मनी लॉन्ड्रिंग केस में हेमंत सोरेन को राहत नहीं, कोर्ट ने न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ाई
ईडी ने हेमंत सोरेन को बीते 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था।
सुप्रीम कोर्ट ने 25,753 स्कूली नौकरियां खत्म करने के कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से इनकार किया ।
मामले में अपनी जांच जारी रखने का निर्देश दिया था।
सुप्रीम कोर्ट ने 25,753 स्कूली नौकरियां खत्म करने के कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से इनकार किया ।
मामले में अपनी जांच जारी रखने का निर्देश दिया था।