Hindi News Portal
राज्य

त्रिपुरा उपचुनाव में सीएम माणिक साहा की हुई जीत, 4 में से 3 सीटों पर हुआ भाजपा का कब्जा

अगरतला ,26 जून; त्रिपुरा में चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन सीटों पर कब्जा जमा लिया है जबकि कांग्रेस के खाते में एक सीट आई है। राज्य के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने बारदोली सीट पर जीत हासिल कर ली है।
चुनाव आयोग के मुताबिक 69 वर्षीय माणिक साहा ने कांग्रेस प्रत्याशी आशीष कुमार साहा को 6,104 वोट के अंतर से हराते हुए 17,181 वोट हासिल किए। इसी तरह युवराजनगर सीट पर भाजपा उम्मीदवार मालिना देवनाथ ने अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी माकपा के शैंलेंद्र चंद्र नाथ को 4,572 वोटों से हरा दिया।
माणिक साहा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और राज्य सभा सांसद थे। वह पहली बार चुनावी मैदान में खड़े हुए थे। उन्होंने 15 मई को राज्य के मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाली थी। भाजपा की स्वप्ना दास ने सरमा सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी बाबूराम सतनामी को 4,583 वोटों के अंतर से हटाकर सीट पर कब्जा जमा लिया।
कांग्रेस सुदीप राय बर्मन की अगरतला सीट पर हुई जीत के साथ कई साल के बाद त्रिपुरा की 60 सदस्यीय विधानसभा में प्रवेश कर पाएगी। भाजपा से कांग्रेस में आए सुदीप राय ने भाजपा प्रत्याशी अशोक सिन्हा को 3,163 वोटों के अंतर से हरा दिया। गुरुवार को हुए मतदान में कुल 1,89,032 मतदाताओं में से 78.58 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने वोट डाले थे। इन सभी चार सीटों पर सात महिलाओं समेत कुल 22 उम्मीदवार अपनी चुनावी किस्मत आजमा रहे थे।

26 June, 2022

झारखंड हाईकोर्ट से पूर्व CM हेमंत सोरेन को झटका, ED की कार्रवाई के खिलाफ दायर याचिका खारिज की
साढ़े आठ एकड़ की विवादित जमीन को लेकर हेमंत सोरेन के खिलाफ कार्रवाई की गई है,
स्वामी प्रसाद मौर्य पर मंच पर भाषण के दौरान जूता फेंक कर हमला किया
पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया
मनी लॉन्ड्रिंग केस में हेमंत सोरेन को राहत नहीं, कोर्ट ने न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ाई
ईडी ने हेमंत सोरेन को बीते 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था।
सुप्रीम कोर्ट ने 25,753 स्कूली नौकरियां खत्म करने के कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से इनकार किया ।
मामले में अपनी जांच जारी रखने का निर्देश दिया था।
सुप्रीम कोर्ट ने 25,753 स्कूली नौकरियां खत्म करने के कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से इनकार किया ।
मामले में अपनी जांच जारी रखने का निर्देश दिया था।