Hindi News Portal
राज्य

लिमका बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में भी दर्ज, राजीव प्रताप रूडी वकील के रूप में कोर्ट में नजर आये

पटना, 06 जुलाई ; हवाई जहाज उड़ाने की ख्वाहिश लगभग सभी लोगों की होती है। बिहार के छपरा से सांसद राजीव प्रताप रूडी भारतीय राजनीति में ऐसे नेता है जो लोकसभा में बहु प्रतिभा संपन्न गिने चुने सांसद है जिनमें राजीव प्रताप रुडी का नाम अग्रणी है। रुडी दुनिया में ऐसे इकलौते सांसद है जिनका नाम लिमका बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज है जो सांसद होने के साथ व्यावसायिक लाइसेंसधारक पायलट भी है। इसके अलावा पठन-पाठन में रुची रखने वाले रुडी महाविद्यालय में शिक्षक तो है ही साथ ही पटना हाईकोर्ट में रजिस्टर्ड अधिवक्ता भी है। इसी संदर्भ में मंगलवार को उन्होंने अपने वकालत की डिग्री का उपयोग करते हुए रजिस्टर्ड अधिवक्ता के रूप में पटना हाईकोर्ट में एक मुकदमे के संदर्भ में बतौर अधिवक्ता उपस्थित हुए। हालांकि केस की सुनवाई अगली तिथि के लिए स्थगित हो गई।।इस संदर्भ में रूडी ने कहा कि कोई भी ऐसी जनसमस्या जिसकी सुनवाई नहीं हो पायेगी निश्चित रूप से जन प्रतिनिधि के रूप में सदन से लेकर अधिवक्ता का चोला पहनकर न्यायपालिका तक उसके लिए आवाज उठायेंगे। रुडी ने कहा कि पढ़ाई और डिग्री प्राप्त करने के लिए उम्र की कोई सीमा नहीं है। इसलिए जब भी मौका मिले, कोई पाठ्यक्रम या कोई कोर्स पूरा करना चाहिए। ज्ञान का उपयोग कभी भी और किसी भी स्थिति में हो सकता है। मैंने सामान्य अध्ययन के साथ-साथ एलएलबी की भी डिग्री हासिल की जिसका अभी सदुपयोग कर पा रहा हूँ। यदि मैं निबंधित अधिवक्ता नहीं होता तो मुझे भी फीस देकर किसी वकील की सेवा लेनी पड़ती।

सारण लोकसभा क्षेत्र से सांसद होने के साथ भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता का दायित्व बखूबी निभाने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री रुडी ने अपने राजनीतिक जीवन के तीस वर्ष और एएलबी डिग्री धारण करने के छत्तीस वर्षों के बाद पहली बार पटना हाईकोर्ट में अपने वकालत की शुरूआत की है। बता दें कि सांसद रुडी 36 वर्ष पूर्व पटना बार काउंसिल के सदस्य बने लेकिन, आज पहली बार किसी केस की पैरवी के लिए हाईकोर्ट में अधिवक्ता के रूप में नजर आये। पटना उच्च न्यायालय में रूडी उच्चतम न्यायालय बार काउंसिल के अध्यक्ष अधिवक्ता विवेक सिंह और पटना हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता जितेन्द्र सिंह समेत कई अन्य अधिवक्ताओं के साथ उपस्थित हुए।

 

06 July, 2022

झारखंड हाईकोर्ट से पूर्व CM हेमंत सोरेन को झटका, ED की कार्रवाई के खिलाफ दायर याचिका खारिज की
साढ़े आठ एकड़ की विवादित जमीन को लेकर हेमंत सोरेन के खिलाफ कार्रवाई की गई है,
स्वामी प्रसाद मौर्य पर मंच पर भाषण के दौरान जूता फेंक कर हमला किया
पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया
मनी लॉन्ड्रिंग केस में हेमंत सोरेन को राहत नहीं, कोर्ट ने न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ाई
ईडी ने हेमंत सोरेन को बीते 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था।
सुप्रीम कोर्ट ने 25,753 स्कूली नौकरियां खत्म करने के कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से इनकार किया ।
मामले में अपनी जांच जारी रखने का निर्देश दिया था।
सुप्रीम कोर्ट ने 25,753 स्कूली नौकरियां खत्म करने के कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से इनकार किया ।
मामले में अपनी जांच जारी रखने का निर्देश दिया था।