Hindi News Portal
राज्य

नूपुर शर्मा की हत्या करने के लिए पाकिस्तान से घुसपैठ करके राजस्थान आया शख्स पुलिस के हत्थे चढा ।

नई दिल्ली ,19 जुलाई ; राजस्थान के श्री गंगानगर में सरहद पर बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को गिरफ्तार किया, जिसे लेकर अब कड़ी बड़े खुलासे हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि ये घुसपैठिया पाकिस्तान से अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पार कर कथित तौर पर नूपुर शर्मा की हत्या करने के लिए भारत में घुसा। जांच में इससे 11 इंच का चाकू, धार्मिक किताब, कपड़ा और खाना बरमाद हुआ है। इस पाकिस्तानी घुसपैठिए का नाम रिजवान अशरफ है।
आईबी और रॉ की टीम उस घुसपैठिए से फिलहाल पूछताछ कर रही है। शुरुआती जांच में पता चला है कि अजमेर पहुंचने के बाद बीजेपी से निलंबित की जा चुकी नेता नूपुर शर्मा को टारगेट करने का उसका प्लान था। बीएसएफ के मुताबिक, पेट्रोलिंग टीम को यह नागरिक संदिग्ध स्थिति में दिखा था। जिसके बाद उसके हिरासत में लिया गया। घुसपैठिए के पास से 11 इंच लंबा चाकू, धार्मिक किताब, कपड़े, खाना और रेत मिली है। पूछताछ में पाकिस्तानी नागरिक ने अपना नाम रिजवान अशरफ बताया है। वह पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मंडी बहाउद्दीन शहर का है। शुरुआती जांच में रिजवान ने बताया कि वह पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी को लेकर नूपुर शर्मा की हत्या करने के लिए बॉर्डर पार करके आया है। इतना ही नहीं इस हत्या को अंजाम देने से पहले उसे अजमेर दरगाह पर भी जाना था।

19 July, 2022

झारखंड हाईकोर्ट से पूर्व CM हेमंत सोरेन को झटका, ED की कार्रवाई के खिलाफ दायर याचिका खारिज की
साढ़े आठ एकड़ की विवादित जमीन को लेकर हेमंत सोरेन के खिलाफ कार्रवाई की गई है,
स्वामी प्रसाद मौर्य पर मंच पर भाषण के दौरान जूता फेंक कर हमला किया
पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया
मनी लॉन्ड्रिंग केस में हेमंत सोरेन को राहत नहीं, कोर्ट ने न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ाई
ईडी ने हेमंत सोरेन को बीते 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था।
सुप्रीम कोर्ट ने 25,753 स्कूली नौकरियां खत्म करने के कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से इनकार किया ।
मामले में अपनी जांच जारी रखने का निर्देश दिया था।
सुप्रीम कोर्ट ने 25,753 स्कूली नौकरियां खत्म करने के कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से इनकार किया ।
मामले में अपनी जांच जारी रखने का निर्देश दिया था।