Hindi News Portal
राज्य

एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल पर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, चार मंजिला इमारत जब्त की

मुंबई ,21 जुलाई; केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एनसीपी नेता और सांसद प्रफुल्ल पटेल पर गुरुवार को कार्रवाई की। ईडी ने मुंबई के वर्ली स्थित चार मंजिला सीजे हाउस बिल्डिंग की संपत्ति जब्त की है। जांच एजेंसी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में यह कार्रवाई की है। प्रवर्तन निदेशालय ने गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के करीबी सहयोगी इकबाल मिर्ची से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में संपत्ति में जब्त की है। बता दें कि प्रफुल्ल पटेल और उनके परिवार के स्वामित्व वाली एक फर्म ने सीजे हाउस को विकसित किया था, जहां मिर्ची के पास कुछ संपत्तियां भी थीं।
दो मंजिलों को पहले कुर्क किया था
इकबाल मिर्ची के परिवार को दी गई सीजे हाउस की दो मंजिलों को पहले वित्तीय जांच एजेंसी ने कुर्क किया था। प्रफुल्ल पटेल से अक्टूबर 2019 में इस मामले में 12 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गई थी। डीएचएफएल के प्रमोट कपिल और धीरज वधावन को गिरफ्तार कर लिया गया था। धीरज वधावन को बाद में जमानत दे दी गई।इकबाल मिर्ची की पत्नी और बेटों को पीएमएलए अदालत ने भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित किया है क्योंकि वे मामले में पेश होने में विफल रहे। ईडी ने दुबई और यूके में मिर्ची की संपत्तियों को भी कुर्क किया है।

21 July, 2022

झारखंड हाईकोर्ट से पूर्व CM हेमंत सोरेन को झटका, ED की कार्रवाई के खिलाफ दायर याचिका खारिज की
साढ़े आठ एकड़ की विवादित जमीन को लेकर हेमंत सोरेन के खिलाफ कार्रवाई की गई है,
स्वामी प्रसाद मौर्य पर मंच पर भाषण के दौरान जूता फेंक कर हमला किया
पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया
मनी लॉन्ड्रिंग केस में हेमंत सोरेन को राहत नहीं, कोर्ट ने न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ाई
ईडी ने हेमंत सोरेन को बीते 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था।
सुप्रीम कोर्ट ने 25,753 स्कूली नौकरियां खत्म करने के कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से इनकार किया ।
मामले में अपनी जांच जारी रखने का निर्देश दिया था।
सुप्रीम कोर्ट ने 25,753 स्कूली नौकरियां खत्म करने के कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से इनकार किया ।
मामले में अपनी जांच जारी रखने का निर्देश दिया था।