Hindi News Portal
राज्य

कड़ी सुरक्षा में जुमे की नमाज होगी : चप्पे-चप्पे पर पुलिस और पीएसी तैनात रहेगी

कानपुर ,04 अगस्त ; जुमे की नमाज को लेकर कानपुर पुलिस कमिश्नरेट और जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर हैं। गुरुवार को डीएम विशाख जी और पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ पुलिस लाइन में बैठक की। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि सुरक्षा में चप्पे-चप्पे पर पुलिस और पीएसी तैनात की गई है। इसके साथ ही कैमरे और ड्रोन से निगरानी की जाएगी। बारिश में भी सुरक्षा व्यवस्था प्रभावित नहीं हो इसके चलते पुलिस कर्मियों को छाता समेत अन्य इंतजाम किए गए हैं।
पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने बताया कि जुमे की नमाज को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से कराने के लिये कमिश्नरेट पुलिस ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है। नमाज के लिये बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात करने के साथ ही ड्रोन कैमरों व वीडियो रिकॉर्डिंग करके पुलिस चप्पे-चप्पे पर नजर रखने को तैयार है। इस संबंध में गुरुवार को सभी अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को निर्देशित करते हुए स्पष्ट किया कि अपनी ड्यूटी ठीक से समझ लें ताकि किसी भी प्रकार की गलती की गुंजाइश न रहे। साथ ही बारिश का मौसम है इसके लिए छाते और बारिश से बचाव की व्यवस्था भी अपने साथ रखें और अपनी ड्यूटी पर समय से पहुंचे।

04 August, 2022

झारखंड हाईकोर्ट से पूर्व CM हेमंत सोरेन को झटका, ED की कार्रवाई के खिलाफ दायर याचिका खारिज की
साढ़े आठ एकड़ की विवादित जमीन को लेकर हेमंत सोरेन के खिलाफ कार्रवाई की गई है,
स्वामी प्रसाद मौर्य पर मंच पर भाषण के दौरान जूता फेंक कर हमला किया
पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया
मनी लॉन्ड्रिंग केस में हेमंत सोरेन को राहत नहीं, कोर्ट ने न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ाई
ईडी ने हेमंत सोरेन को बीते 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था।
सुप्रीम कोर्ट ने 25,753 स्कूली नौकरियां खत्म करने के कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से इनकार किया ।
मामले में अपनी जांच जारी रखने का निर्देश दिया था।
सुप्रीम कोर्ट ने 25,753 स्कूली नौकरियां खत्म करने के कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से इनकार किया ।
मामले में अपनी जांच जारी रखने का निर्देश दिया था।