Hindi News Portal
राज्य

तिरंगा यात्रा के साथ ही शहीद का हुआ अंतिम संस्कार

सीकर/पाटन ,11 अगस्त ; इलाके के गांव कंवर का नांगल की ढाणी किशनावाली निवासी सैनिक कृष्ण चंद का अंतिम संस्कार बुधवार को राजकीय सम्मान के साथ किया गया। सैनिक की पार्थिव देह बुधवार सुबह पाटन थाने से उनके पैतृक गांव के लिए रवाना हुई जिसके साथ 15 किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकाली गई। गौरतलब है कि सैनिक कृष्ण चंद मध्यप्रदेश के जबलपुर में तैनात थे जहां हार्ट अटैक के कारण उनकी सोमवार को मृत्यु हो गई थी। सैनिक की पार्थिव देह मंगलवार देर रात पाटन पुलिस थाने में पहुंची। बुधवार सुबह 6 बजे से ही पुलिस थाने के बाहर युवाओं की भीड़ एकत्रित होने लगी। सुबह 9 बजे तक यहां तिरंगा रेली मै सैकड़ों बाइक तथा दर्जनों चार पहिया वाहनों की कतार लग गई। सैनिक की पार्थिव देह को ले जाने वाले ट्रक को फूल मालाओं से सजाया गया। इसके बाद लगभग दर्जन डीजे के साथ सैकड़ों युवाओं ने तिरंगा रैली निकाली। बस स्टैंड तिराहे समेत तिरंगा यात्रा के रास्ते में कस्बे के ग्रामीणों व दुकानदारों ने सैनिक की पार्थिव देह पर पुष्प वर्षा की। इस दौरान पूरा कस्बा भारत माता की जय के नारे से गूंज उठा। तिरंगा यात्रा किशोरपुराए सोहनपुरा डूंगा की नांगल, कांकड़, श्यालोदडा होती हुई ढाणी किशना वाली पहुंची। रास्ते में स्कूली विद्यार्थियों व ग्रामीणों ने जगह जगह पुष्प अर्पित किये। सैनिक के शव के घर पहुंचते ही वहां कोहराम मच गया। कृष्ण चंद के 2 पुत्री व 1 पुत्र हैं। अंत्येष्टि स्थल पर सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती, नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदीए पाटन तहसीलदार मुनेश सर्वा, थानाधिकारी राजेश कुमारए पंचायत समिति प्रधान सुवालाल सैनी, करण सिंह तंवर बोपिया, बसपा नेता राजेश भाईडा, कविता सामोता समेत अनेक लोगों ने पुष्पचक्र अर्पित किए। सैनिक के शव के साथ आये जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया इसके बाद उनके पुत्र अमित कुमार ने मुखाग्नि दी। अंतिम संस्कार स्थल पर बड़ी संख्या में महिलाएं भी उपस्थित रही।

11 August, 2022

झारखंड हाईकोर्ट से पूर्व CM हेमंत सोरेन को झटका, ED की कार्रवाई के खिलाफ दायर याचिका खारिज की
साढ़े आठ एकड़ की विवादित जमीन को लेकर हेमंत सोरेन के खिलाफ कार्रवाई की गई है,
स्वामी प्रसाद मौर्य पर मंच पर भाषण के दौरान जूता फेंक कर हमला किया
पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया
मनी लॉन्ड्रिंग केस में हेमंत सोरेन को राहत नहीं, कोर्ट ने न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ाई
ईडी ने हेमंत सोरेन को बीते 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था।
सुप्रीम कोर्ट ने 25,753 स्कूली नौकरियां खत्म करने के कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से इनकार किया ।
मामले में अपनी जांच जारी रखने का निर्देश दिया था।
सुप्रीम कोर्ट ने 25,753 स्कूली नौकरियां खत्म करने के कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से इनकार किया ।
मामले में अपनी जांच जारी रखने का निर्देश दिया था।