Hindi News Portal
अपराध

फिल्म आइडिये से फर्जी आईटी अफसर बनकर युवक करता था सराफा व्यवसाइयों से ठगी करने वाला धराया, जाने कैसे

नई दिल्ली ,23 अगस्त आपने फिल्मों में देखा होगा कि कैसे फर्जी अफसर बनकर एक्टर लाखों करोड़ों लूट लेते हैं। लेकिन अब ऐसे मामले सिर्फ फिल्मों में ही नहीं बल्कि रियल जिंदगी में भी सामने आने लगे हैं। ताजा मामला महाराष्ट्र से सामने आया है। यहाँ चंद्रपुर में बल्लारपुर पुलिस ने एक फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी बनकर ठगी करने वाले को गिरफ्तार किया है। ठगी के इस आरोपी ने कई राज्यों में सराफा व्यवसाइयों को निशाना बनाया है। पुलिस के मुताबिक, 27 वर्षीय आरोपी विशाल राजकुमार निलंगे कर्नाटक के बीदर का रहने वाला है। उसे ऐसी ठगी करने का आइडिया बॉलीवुड फिल्म 'स्पेशल 26Ó देखकर आया था। बताया जा रहा है कि आरोपी ने एमबीए की पढ़ाई की है।
पुलिस का कहना है कि आरोपी हवाई सफर कर अलग-अलग राज्यों में जाता था। वहां लग्जरी गाड़ी किराए पर लेता था। जिसके बाद खुद को इनकम टैक्स अधिकारी बताकर सराफा व्यापारियों के साथ ठगी को अंजाम देता था। पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी ने कर्नाटक, महाराष्ट्र, दिल्ली, तेलंगाना, बेंगलुरु के आलावा कई राज्यों में ठगी को अंजाम दिया है।
दरअसल, जनवरी में बल्लारपुर के एक सराफा व्यवसायी को आरोपी ने इनकम टैक्स अधिकारी बनकर ठगा था। उसी मामले में पुलिस को इस आरोपी की तलाश थी। आरोपी ठगी को अंजाम देते हुए सीसीटीवी में कैमरे में भी रिकॉर्ड हुआ है। हालाँकि, ठगी से पहले वह हर बार अपनी पहचान बदल लेता था। इतना ही नहीं अपना अलग पहचान पत्र और मोबाइल बदलकर ठगी की घटना को अंजाम देता था। इसी प्रकार के ठगी में मामले में बेंगलुरु पुलिस ने इस आरोपी को गिरफ्तार कर बल्लारपुर पुलिस के हवाले किया। अब बल्लारपुर पुलिस जांच कर रही है।
00

23 August, 2022

सरेआम साली ने जीजा की चप्पलों से पिटा
मौके पर मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया
पुलिस ने वाहन चोर से दो दोपहिया वाहन बरामद किए
आरोपी के खिलाफ चोरी और मारपीट के अपराध पहले से दर्ज है
पुलिस ने अपराधियों का निकाला जुलूस
इन दोनों आरोपियों को भी बुधवार को गिरफ्तार कर लिया
सलमान खान के घर पर फायरिंग करने वाले आरोपी ने की पुलिस हिरासत में आत्महत्या कर ली ।
मुंबई क्राइम ब्रांच ने आरोपी को अनुज और सुभाष चंदर को पंजाब से गिरफ्तार किया था ।
होटल के कमरे में संग्धित अवस्था में युवती का शव मिला हत्या के पहले अर्धनग्न कर पीटा
पीएम रिपोर्ट के आधार पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है।