Hindi News Portal
अपराध

दो भैंस चोरी कर फरार बदमाशो ने गाडी से ठक्कर मारकर पशुमालिक के भाई को घायल किया

हरदोई (उप्र) 8 सितंबर : थाना क्षेत्र बघौली के अंतर्गत बीती रात में लगभग आधा दर्जन अज्ञात चोर एक ग्रामीण की दो भैंस चोरी कर ले गए। जिनकी अनुमानित कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपये हैं, चोरी का पता लगते ही पशुपालक के भाई व ग्रामीणों ने बदमाशों का पीछा भी किया, इसी बीच गांव से बाहर खड़े पिकअप डाले से पशुपालक के भाई को टक्कर मार दी, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया, आरोपित इसी बीच भागने में कामयाब हो गए। पीडि़त ग्रामीण ने पुलिस को शिकायत देकर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की हैं।पुलिस को दी शिकायत में गांव मरेउरा निवासी छोटे लाल पुत्र मूलचंद ने कहा है कि उन्होंने अपने घर के बरामदे में भैंसों को बांधा हुआ था। बीती रात में करीब एक से डेढ़ बजे चोरों ने दो भैंस चोरी कर अपने पिकअप डाले में डाल लिया। गांव के बाहर खलियान के पास बदमाशों ने डाला को खड़ा कर रखा था। इसी दौरान पशुपालक छोटेलाल के भाई कढि़ले की नींद खुल गई। कढि़ले व ग्रामीण चोरों का पीछा करते हुए डाले के पास पहुंच गए। वहां पर कढि़ले व चालक के बीच हाथापाई होने लगी, इसी बीच मौका मिलते ही चालक ने डाले से कढि़ले को टक्कर मार दी, जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गए। उनके बाएं पैर में आधा दर्जन से ज्यादा टांके लगे हैं, वहीं पीठ में भी काफी गंभीर चोटें आई हैं। कढि़ले व ग्रामीणों ने लगभग आधा दर्जन बदमाशों को डाले पर देखा है। पिकअप डाले में नंबर प्लेट नहीं लगी थी। जिसके बाद पीडि़त ने डायल-112 पर चोरों द्वारा भैंस चोरी करने की सूचना दी। ग्रामीणों ने बाइक से बदमाशों की गाड़ी का पीछा भी किया। लेकिन आरोपित भागने में कामयाब हो गए। पीडि़त छोटेलाल ने बघौली पुलिस को प्रार्थना पत्र देखकर चोरी का मामला दर्ज कर शीघ्र खुलासा करने की मांग की है। उक्त मामले को लेकर एसएचओ बघौली सोन पाल गंगवार ने बताया पीडि़त द्वारा अभी तक तहरीर नहीं की गई है, तहरीर के आधार पर कार्यवाही की जाए।

 

08 September, 2022

सरेआम साली ने जीजा की चप्पलों से पिटा
मौके पर मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया
पुलिस ने वाहन चोर से दो दोपहिया वाहन बरामद किए
आरोपी के खिलाफ चोरी और मारपीट के अपराध पहले से दर्ज है
पुलिस ने अपराधियों का निकाला जुलूस
इन दोनों आरोपियों को भी बुधवार को गिरफ्तार कर लिया
सलमान खान के घर पर फायरिंग करने वाले आरोपी ने की पुलिस हिरासत में आत्महत्या कर ली ।
मुंबई क्राइम ब्रांच ने आरोपी को अनुज और सुभाष चंदर को पंजाब से गिरफ्तार किया था ।
होटल के कमरे में संग्धित अवस्था में युवती का शव मिला हत्या के पहले अर्धनग्न कर पीटा
पीएम रिपोर्ट के आधार पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है।