Hindi News Portal
राज्य

औरंगाबाद में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

औरंगाबाद 27 Sep. बिहार मे नक्सल प्रभावित औरंगाबाद जिले से पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक तथा कारतूस बरामद किया है।पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा ने मंगलवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि अपर पुलिस अधीक्षक अभियान मुकेश कुमार एवं 205 कोबरा वाहिनी उप समादेष्टा वाई.ए.डाखोले तथा सहायक समादेष्टा अजीत बी.नायर, रामवीर, सहायक समादेष्टा, 29वी वाहिनी एस.एस:बी० के संयुक्त नेतृत्व में जिला अंतर्गत कार्यरत 205 कोबरा वाहिनी, 29वीं वाहिनी एस.एस.डी० एवं स्थानीय पुलिस प्रशासन के संयुक्त टीम ने छापेमारी कर 1500 किलोग्राम यूरिया, 1068
कारतूस, 13 पीस 315 बोल्टस, 05 एसएलआर मैगजीन, 23 पीस मैगजीन, 1000 पीस इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, 35 किलोग्राम अल्मुनियम पाउडर समेत कई अन्य अवैध सामग्रियां बरामद की है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह सर्च ऑपरेशन मदनपुर थाना अंतर्गत चकरबंधा, लडुईयां तथा बांसडीह एवं इसके आस-पास क्षेत्रों में की गई। उन्होंने बताया कि सूचना मिली थी कि नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों पर हमला करने की तैयारी की जा रही हैं जिसके आलोक में यह कार्यवाई की गई। इस दौरान नक्सलियों के ठिकाने से भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ, हथियार समेत अन्य अवैध समान बरामद किये गये हैं। जब्त सामानों की विधिवत जब्ती सूची तैयार कर थाना लाया गया जिसमें मदनपुर थाना में विभिन्न सुसंगत धाराओं के आधार पर यू.ए.पी.एक्ट में 14 नामजद एवं 20 अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है। नक्सली गतिविधियों पर रोकथाम के लिए सर्च ऑपरेशन जारी रहेगा।

 

 

फ़ाइल फोटो 

27 September, 2022

झारखंड हाईकोर्ट से पूर्व CM हेमंत सोरेन को झटका, ED की कार्रवाई के खिलाफ दायर याचिका खारिज की
साढ़े आठ एकड़ की विवादित जमीन को लेकर हेमंत सोरेन के खिलाफ कार्रवाई की गई है,
स्वामी प्रसाद मौर्य पर मंच पर भाषण के दौरान जूता फेंक कर हमला किया
पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया
मनी लॉन्ड्रिंग केस में हेमंत सोरेन को राहत नहीं, कोर्ट ने न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ाई
ईडी ने हेमंत सोरेन को बीते 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था।
सुप्रीम कोर्ट ने 25,753 स्कूली नौकरियां खत्म करने के कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से इनकार किया ।
मामले में अपनी जांच जारी रखने का निर्देश दिया था।
सुप्रीम कोर्ट ने 25,753 स्कूली नौकरियां खत्म करने के कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से इनकार किया ।
मामले में अपनी जांच जारी रखने का निर्देश दिया था।