Hindi News Portal
राज्य

हिमाचल कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हर्ष महाजन बीजेपी में हुए शामिल

नई दिल्ली , 28 सितम्बर  ।  हिमाचल कांग्रेस को बहुत बड़ा झटका लगा क्यो की हिमाचल कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष  हर्ष महाजन ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने हर्ष महाजन को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता दिलाते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में भी उत्तराखंड की तरह इतिहास रचा जाएगा और वहां दोबारा भाजपा की सरकार बनेगी । हर्ष महाजन 2003 से 2008 तक कैबिनेट मंत्री रहे हैं। 25 सालों तक कांग्रेस के पदों पर रहे हैं और इनके पिता देशराज महाजन जी हिमाचल प्रदेश की सरकार में 12 वर्षो तक मंत्री रहे हैं और दस वर्षो तक हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष रहे हैं। हर्ष महाजन 2003 से 2008  तक हिमाचल सरकार में कैबिनेट मंत्री थे। हर्ष महजन जी हिमाचल प्रदेष में विधायक एवं हिमाचल प्रदेष कांग्रेस पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मं मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश में जनता की सेवा है। हिमाचल में ईमानदार एव विकास से जुड़ी कार्यक्रमों को धरातल पर तेजी से उतारा है।  हर्ष महजन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और हिमाचल के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश में सर्वांगीण विकास का काम हुआ है। प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी से प्ररेणा लेकर हर्ष महाजन ने कांग्रेस पार्टी को छोड़कर भाजपा में शामिल हुए है। वे भारतीय जनता पार्टी के कार्यक्रमों से जुड़कर देश की सेवा करना चाहते हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देष में गरीब कल्याण, विकास एवं एहितासिक कार्य हो रहे हैं देश ही नहीं दुनिया मं प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के कार्यो की सराहना हो रही है। इन बातों के आधार पर हर्ष महाजन  ने भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने का निर्णय लिया है।  महाजन ने हिमाचल प्रदेष में भाजपा नेता के रूप में काम करना चाहते हैं। हर्ष महाजन ने कहा कि कांग्रेस में एनएसयू में भर्ती होकर अबतक अपनी सेवा दी। प्रदेश स्तर पर तीन बार चुनाव जीता और एकबार चुनाव नहीं हारा। हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार में मंत्री भी रहा। एआईसीसी की सभी कमिटियों के सदस्य रहा। कांग्रेस नेता वीरभद्र सिंह के राजनीतिक सलाहकार भी था।  कांग्रेस पार्टी अब नहीं जीतेगा क्योंकि कांग्रेस आज नेतृत्वविहीन हो गयी है और पार्टी में ग्रासरूट वर्कर भी नहीं है। दूयरी ओर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक दूरदर्षी नेता हैं उन्होंने सबका साथ सबका विकास और सबका प्रयास के मूलमंत्र को लेकर काम कर रहे हैं। नरेन्द्र मोदी ने कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों को कार्यान्वित किया है। भाजपा के राष्टीय अध्यक्ष  जगत प्रकाष नड्डा जी हिमाचल प्रदेष से है उनके नेतृत्व मं काम करेंगे।  इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के महासचिव विनोद तावड़े जी, भाजपा के राष्टीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी राष्टीय मीडिया के सह प्रभारी  संजय मयूख महजूद थे।

28 September, 2022

झारखंड हाईकोर्ट से पूर्व CM हेमंत सोरेन को झटका, ED की कार्रवाई के खिलाफ दायर याचिका खारिज की
साढ़े आठ एकड़ की विवादित जमीन को लेकर हेमंत सोरेन के खिलाफ कार्रवाई की गई है,
स्वामी प्रसाद मौर्य पर मंच पर भाषण के दौरान जूता फेंक कर हमला किया
पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया
मनी लॉन्ड्रिंग केस में हेमंत सोरेन को राहत नहीं, कोर्ट ने न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ाई
ईडी ने हेमंत सोरेन को बीते 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था।
सुप्रीम कोर्ट ने 25,753 स्कूली नौकरियां खत्म करने के कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से इनकार किया ।
मामले में अपनी जांच जारी रखने का निर्देश दिया था।
सुप्रीम कोर्ट ने 25,753 स्कूली नौकरियां खत्म करने के कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से इनकार किया ।
मामले में अपनी जांच जारी रखने का निर्देश दिया था।