Hindi News Portal
राज्य

ज्ञानवापी पर फैसले से पहले कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सीएम आवास पर आया फोन

नई दिल्ली ,01 अक्टूबर ; ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी केस पर फैसले से पहले वाराणसी कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। ये धमकी सीएम आवास पर एक काल के जरिए मिली है।
जानकारी के अनुसार आधी रात को 5 कालीदास मार्ग सीएम आवास पर आए धमकी भरे फोन को ड्यूटी स्टाफ ने रिसीव किया था। धमकी देने वाले से ड्यूटी स्टाफ ने पूछा कहां से बोल रहे हो? पूछते ही कॉलर ने फोन काट दिया। ड्यूटी स्टाफ ने इसकी जानकारी सीनियर अधिकारियों को दी। इसके बाद साइबर टीम एक्टिव हो गई। लखनऊ पुलिस ने वाराणसी पुलिस को भी इस मामले की जानकारी दी है। वाराणसी पुलिस ने कोर्ट सुरक्षा बढ़ा दी है। मोबाइल नंबर ट्रेस करते हुए साइबर टीम वाराणसी के एक सब्जी विक्रेता के पास पहुंची। हिरासत में लिए गए सब्जी विक्रेता ने कहा कि उसका मोबाइल चोरी हो चुका है। इस वजह से किसने की कॉल, उसको नहीं पता है। बताया जा रहा है कि जिस नंबर से धमकी भरी कॉल आई, वो सब्जी विक्रेता की बेटी के नाम पर रजिस्टर है।
बता दें, ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी केस में बीते महीने 22 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन समेत अन्य ने कोर्ट में शिवलिंग की आकृति की एएसआई (भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण) विशेषज्ञ से कार्बन डेटिंग कराने का अनुरोध किया था। इसके बाद मामले की सुनवाई 29 सितंबर को हुई। अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने कोर्ट में कहा कि एएसआई से शिवलिंग की वैज्ञानिक जांच कराई जाए। हमने अर्घा और उसके आसपास के क्षेत्र की कार्बन डेटिंग की भी मांग की है।
सुनवाई के दौरान कोर्ट रूम में मुस्लिम पक्ष ने अपना पक्ष रखा। मुस्लिम पक्ष ने कहा कि शिवलिंग की कार्बन डेटिंग नहीं की जानी चाहिए। यह शिवलिंग नहीं एक फव्वारा है। इसका पता नहीं लगाया जा सकता है। दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया। कोर्ट इस मामले में सात अक्टूबर को अपना फैसला सुनाएगी। वहीं उससे पहले वाराणसी कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी कहीं और नहीं बल्कि सीएम आवास पर मिली है। धमकी को देखते हुए वाराणसी कोर्ट में सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त है।
00

01 October, 2022

झारखंड हाईकोर्ट से पूर्व CM हेमंत सोरेन को झटका, ED की कार्रवाई के खिलाफ दायर याचिका खारिज की
साढ़े आठ एकड़ की विवादित जमीन को लेकर हेमंत सोरेन के खिलाफ कार्रवाई की गई है,
स्वामी प्रसाद मौर्य पर मंच पर भाषण के दौरान जूता फेंक कर हमला किया
पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया
मनी लॉन्ड्रिंग केस में हेमंत सोरेन को राहत नहीं, कोर्ट ने न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ाई
ईडी ने हेमंत सोरेन को बीते 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था।
सुप्रीम कोर्ट ने 25,753 स्कूली नौकरियां खत्म करने के कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से इनकार किया ।
मामले में अपनी जांच जारी रखने का निर्देश दिया था।
सुप्रीम कोर्ट ने 25,753 स्कूली नौकरियां खत्म करने के कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से इनकार किया ।
मामले में अपनी जांच जारी रखने का निर्देश दिया था।