Hindi News Portal
राज्य

महाराष्ट्र में महज एक सौ रुपये में मिलेगा राशन

मुंबई 04 अक्टूबर : महाराष्ट्र सरकार ने दीपावली पर्व के अवसर पर राशन कार्ड धारकों को राशन सामग्री का दिवाली पैकेज मात्र एक सौ रुपये में देने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस सहित सभी कैबिनेट मंत्री उपस्थित हुए।
आधिकारिक प्रेस बयान में कहा गया कि पैकेज में प्रति राशन कार्ड धारक एक किलो सूजी, बेसन, चीनी और एक लीटर ताड़ का तेल शामिल होगा। इस फैसले से राज्य के 1.70 करोड़ परिवार यानी करीब सात करोड़ लोगों को सीधा फायदा होगा। बहरहाल, राशन एक महीने की अवधि के लिए ई-पॉस सिस्टम के माध्यम से वितरित किया जाएगा। इस उद्देश्य के लिए कुल 486.94 करोड़ रुपये के खर्च को भी मंजूरी दी गई थी।
मुख्यमंत्री शिंदे और उपमुख्यमंत्री फडनवीस ने निर्देश दिया कि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग को यह सुनिश्चित करने के लिए सावधानी बरतनी चाहिए कि दिवाली से पहले कोई शिकायत न हो। इसके अलावा बैठक में आपदा प्रबंधन में परियोजना क्रियान्वयन सहित अन्य निर्णय भी लिए गए हैं। उस्मानाबाद और बीड जिलों में योजना और कृष्णा मराठवाड़ा सिंचाई परियोजना की बेहतर प्रशासनिक स्वीकृति में तेजी लाई जाएगी। बयान में कहा गया है कि इस फैसले से आठ शुष्क प्रभावित तालुकों को फायदा होगा।

04 October, 2022

झारखंड हाईकोर्ट से पूर्व CM हेमंत सोरेन को झटका, ED की कार्रवाई के खिलाफ दायर याचिका खारिज की
साढ़े आठ एकड़ की विवादित जमीन को लेकर हेमंत सोरेन के खिलाफ कार्रवाई की गई है,
स्वामी प्रसाद मौर्य पर मंच पर भाषण के दौरान जूता फेंक कर हमला किया
पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया
मनी लॉन्ड्रिंग केस में हेमंत सोरेन को राहत नहीं, कोर्ट ने न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ाई
ईडी ने हेमंत सोरेन को बीते 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था।
सुप्रीम कोर्ट ने 25,753 स्कूली नौकरियां खत्म करने के कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से इनकार किया ।
मामले में अपनी जांच जारी रखने का निर्देश दिया था।
सुप्रीम कोर्ट ने 25,753 स्कूली नौकरियां खत्म करने के कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से इनकार किया ।
मामले में अपनी जांच जारी रखने का निर्देश दिया था।