Hindi News Portal
राज्य

शिकंजा: केरल में 1200 करोड़ की हेरोइन जब्त, गुजरात में ATS ने पकड़ी PAK तस्करों की नाव

नई दिल्ली 08 अक्टूबर ;केरल में एनसीबी और नौसेना की संयुक्त टीम ने 1200 करोड़ रुपये कीमत की 200 किलो हेरोइन को जब्त किया है। हेरोइन का इतना बड़ा जखीरा एक ईरानी जहाज से मिला है। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि इस जहाज को अफगानिस्तान से पाकिस्तान पहुंचाया जाना था। खेप का कुछ हिस्सा भारत और श्रीलंका में बेचा जाना था। जहाज से 6 ईरानी लोग भी पकड़े गए हैं।
सूत्रों का कहना है कि इस बड़ी तस्करी के पीछे पाकिस्तान के हादी सलीम नेटवर्क का हाथ हो सकता है। अधिकारियों के मुताबिक, हेरोइन की पैकेजिंग में स्कॉर्पियन के अलावा ड्रैगन सील के निशान भी मिले हैं।
वहीं दूसरी तरफ गुजरात में आतंकवादी निरोधी दस्ते (ATS) के साथ इंडियन कोस्ट गार्ड ने एक जॉइंट ऑपरेशन में बड़ी मात्रा मे ड्रग ले जा रहे पाकिस्तानी तस्करों के गिरोह को पकड़ा है। ये तस्कर अल सकर नाम की बोट से भारत में ड्रग्स लाने की कोशिश कर रहे थे। इनके पास से पुलिस दस्ते ने 50 किलो हेरोइन जब्त की गई है। इसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय मार्केट में 350 करोड़ बताई जा रही है। बोट पर कुल 6 क्रू मेंबर्स थे। पुलिस दस्ते ने इन्हें गिरफ्तार किया है और इनसे पूछताछ की जा रही है।

08 October, 2022

स्वामी प्रसाद मौर्य पर मंच पर भाषण के दौरान जूता फेंक कर हमला किया
पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया
मनी लॉन्ड्रिंग केस में हेमंत सोरेन को राहत नहीं, कोर्ट ने न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ाई
ईडी ने हेमंत सोरेन को बीते 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था।
सुप्रीम कोर्ट ने 25,753 स्कूली नौकरियां खत्म करने के कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से इनकार किया ।
मामले में अपनी जांच जारी रखने का निर्देश दिया था।
सुप्रीम कोर्ट ने 25,753 स्कूली नौकरियां खत्म करने के कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से इनकार किया ।
मामले में अपनी जांच जारी रखने का निर्देश दिया था।
ममता सरकार को बड़ा झटका, हाईकोर्ट ने 24,000 स्कूल टीचर्स की भर्ती रद्द की
2016 में पश्चिम बंगाल सरकार ने स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती निकाली थी।