Hindi News Portal
अपराध

वैशाली आत्महत्या मामले में फरार आरोपी राहुल नवलानी गिरफ्तार

इंदौर,19 अक्टूबर; टीवी अभिनेत्री वैशाली ठक्कर के सुसाइड मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी राहुल नवलानी को पुलिस ने इंदौर से गिरफ्तार किया है। वैशाली के आत्महत्या करने के बाद से वह फरार चल रहा था। वैशाली ने अपने सुसाइड नोट पर राहुल नवलानी और उसकी पत्नी दिशा नवलानी पर गंभीर आरोप लगाए थे।
राहुल की गिरफ्तारी के बाद पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरोपी के फरार होने के बाद पुलिस ने पूरी संवेदनशीलता के साथ आरोपी की जानकारी जुटाई और इसे गंभीरता से लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मुख्य आरोपी राहुल से पूछताछ कर रही है।पुलिस ने चार टीमें बनाई, जो आरोपियों को महाराष्ट्र, राजस्थान और गुजरात में तलाश कर रही थी। आरोपियों के रिश्तेदारों की भी सूची बनाकर उनके घर भी पुलिस दबिश दे रही थी। आरोपी पर पुलिस ने पांच हजार का इनाम घोषित किया है। साथ ही उनकी विदेश भागने की संभावनाओं को देखते हुए लुकआउट सर्कुलर जारी कर दिया गया था।बताते चलें, ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम टीवी अभिनेत्री वैशाली ठक्कर ने हाल ही में अपने इंदौर स्थित घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। उनके घर में जब सुसाइड नोट मिला, तब उनकी आत्महत्या का राज खुला।
सुसाइड नोट में वैशाली ने लिखा था, उनका शादीशुदा पड़ोसी राहुल नवलानी उन्हें बहुत परेशान कर रहा था। इसकी वजह से वैशाली काफी उलझी हुई थीं।

 

 

19 October, 2022

सरेआम साली ने जीजा की चप्पलों से पिटा
मौके पर मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया
पुलिस ने वाहन चोर से दो दोपहिया वाहन बरामद किए
आरोपी के खिलाफ चोरी और मारपीट के अपराध पहले से दर्ज है
पुलिस ने अपराधियों का निकाला जुलूस
इन दोनों आरोपियों को भी बुधवार को गिरफ्तार कर लिया
सलमान खान के घर पर फायरिंग करने वाले आरोपी ने की पुलिस हिरासत में आत्महत्या कर ली ।
मुंबई क्राइम ब्रांच ने आरोपी को अनुज और सुभाष चंदर को पंजाब से गिरफ्तार किया था ।
होटल के कमरे में संग्धित अवस्था में युवती का शव मिला हत्या के पहले अर्धनग्न कर पीटा
पीएम रिपोर्ट के आधार पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है।