Hindi News Portal
अपराध

रेजीमेंट रोड स्थित दुकानदार पर धारदार हथियार से प्राणघातक हमला करने वाले आरोपीयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जुलूस निकाला

भोपाल : शनिवार की रात को दिनांक 04.11.2022 रात्रि करीबन 10.40 बजे को थाना शाहजहाँनाबाद में सूचना प्राप्त हुई कि रेजीमेंट रोड़ स्थित बेकरी व्यापारी मनीष होटवानी को पुरानी रंजिश के चलते बदमाश अमन सरदार उर्फ इन्द्रजीत व अन्य एक साथी द्वारा धारदार हथियार से प्राणघातकर हमला कर दिया । सूचना प्राप्त होते ही पुलिस घटना स्थल पर तत्काल पहुँची तथा पीडित दुकानदार मनीष होटवानी को तत्काल ही चिकित्सा हेतु एलबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया ।  

मामले की गंभीरता को देखते हुये तथा वरिष्ट पुलिस अधिकारियों के दिशा-निर्देशन में पुलिस टीम का गठन किया गया जिसमै निरीक्षक सौरभ पाण्डेय, उप.निरी. राघवेन्द्र सिंह, उप.निरी. राधेलाल, आशीष सिंह, प्रदीप पदम, चंदन पाण्डेय, भूपेन्द्र ओझा, राकेश ठाकुर, दीपेन्द्र सिंह के व्दारा आरोपी की तलाश की गई । मुखबिर की सूचना पर अमन सरदार उर्फ इंदरजीत पिता गुरुचरण सिंह उम्र 27 साल निवासी म.नं. 01 गली नं. 02 रेजीमेंट रोड़ शाहजहाँनाबाद को गोदरमऊ भगत सिंह चौराहा थाना गाँधी नगर के पास गिरफ्तार किया गया । आरोपी पूर्व से आदतन अपराधी है थाना हाजा पर आरोपी अमर सरदार के विरुद्ध लड़ाई-झगड़ा, मारपीट,अडीबाजी जैसे लगभग 13 अपराध पंजीबद्ध होकर थाना हाजा का सूचीबद्ध गुण्डा बदमाश है । गठित टीम द्वारा मुखबिर की सूचना प्राप्त होने पर आरोपी को बड़ी ही सूझबूझ से गोदरमऊ गाँधीनगर से घेराबंदी कर थाना शाहजानहाबाद लाया गया ।जहा रेजीमेंट रोड से अपराधियो का शाहजहांबाद थाने तक जुलूस निकाला  ।

आरोपी का साथी सरफराज खान पिता फिरोज खान उम्र 22 साल निवासी बाग वाली मस्जिद कबीटपुरा थाना टीलाजमालपुरा को 108 कार्यालय भूत बंगला रोड़ ईदगाह हिल्स भोपाल पर घटना के संबंध में पूछताछ कर तलाशी ली गई आरोपी अमन सरदार के पास से एक देशी पिस्टल व दो जिंदा कारतूस बरामद हुये तथा दिनांक 04.11.2022 को बेकरी व्यापारी मनीष होटवानी के उपर किये गये प्राण घातक धारदार लोहे की छुरी को भी बरामद कर विधिवत जप्त किया गया । आरोपी के बताये मेमो अनुसार घटना दिनांक को आरोपी के साथ उक्त घटना घटित करने में उसका साथीदारान सरफराज खान का होना बताया जिसके पास से एक नग जिन्दा कारतूस बरामद किया गया ।

06 November, 2022

सरेआम साली ने जीजा की चप्पलों से पिटा
मौके पर मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया
पुलिस ने वाहन चोर से दो दोपहिया वाहन बरामद किए
आरोपी के खिलाफ चोरी और मारपीट के अपराध पहले से दर्ज है
पुलिस ने अपराधियों का निकाला जुलूस
इन दोनों आरोपियों को भी बुधवार को गिरफ्तार कर लिया
सलमान खान के घर पर फायरिंग करने वाले आरोपी ने की पुलिस हिरासत में आत्महत्या कर ली ।
मुंबई क्राइम ब्रांच ने आरोपी को अनुज और सुभाष चंदर को पंजाब से गिरफ्तार किया था ।
होटल के कमरे में संग्धित अवस्था में युवती का शव मिला हत्या के पहले अर्धनग्न कर पीटा
पीएम रिपोर्ट के आधार पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है।