Hindi News Portal
राज्य

फरार पति ने दहेज में बाइक न मिलने पर पत्नी को फोन पर तीन तलाक दिया

कुशीनगर ,09 नवंबर ; तकरीबन तीन वर्ष पूर्व मोदी सरकार द्वारा तीन तलाक के खिलाफ लाये गये कानून के बावजूद तीन तलाक की घटनाएं बंद होने का नाम नही ले रही है। ताजा मामला जनपद के नेबुआ-नौरंगिया थाना क्षेत्र के चितहा गांव का है। यहा एक युवक ससुराल से बाइक न मिलने से नाराज होकर अपनी पत्नी को फोन पर ही तीन तलाक दे दिया। तलाक के बाद पति घर से फरार बताया जा रहा है। पीडि़त महिला ने पति के विरुद्ध तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। महिला का आरोप है कि पति के फरार होने के बाद ससुर ने अवैध संबंध बनाने की कोशिश की, वह किसी तरह उसके चंगुल से निकल अपनी आबरू बचाकर मायके पहुंची। घटना बीते बुधवार की बताई जा रही है।
22 वर्षीय पीडि़ता नजमा की माने तो दो वर्ष पूर्व उसका गांव के युवक संग प्रेम निकाह हुआ था। निकाह से पूर्व में भी नजमा का युवक से मिलना जुलना था। एक माह पूर्व पति ने बाइक की मांग की। घरवालों की आर्थिक स्थिति का हवाला देकर जब नजमा ने असमर्थता जताई तो वह चरित्र पर गंभीर आरोप लगाते हुए तलाक की धमकी देने लगा। नजमा कहती है कि कुछ ही दिन बाद उसके पति ने दीवानी न्यायालय में वाद दाखिल कर मुझ पर तलाक के लिए दबाव बनाने लगा। इन्कार करने पर वह मारता-पीटता था। नजमा बताती है कि बीते बुधवार को पति घर से बाजार जाने की बात कह कर निकला और वापस नहीं आया। शाम को उसने फोन कर मुझसे तीन बार तलाक बोला और रिश्ता समाप्त करने की बात कही। इसकी सूचना जब उसने सुसराल वालों को दी तो वे भी उसकी तरफदारी करने लगे। इसके बाद ससुर ने अवैध संबंध बनाने की कोशिश की। किसी तरह वह भागकर महराजगंज जनपद स्थित अपने मायके पहुंची। पीडिता का आरोप है कि वह कई दिनों से थाने का चक्कर लगा रही है लेकिन उसकी फरियाद नही सुनी जा रही है एसएचओ अतुल श्रीवास्तव का कहना है कि तहरीर मिली है, जांच कर मामले में सख्त कार्रवाई की जायेगी।
00

09 November, 2022

झारखंड हाईकोर्ट से पूर्व CM हेमंत सोरेन को झटका, ED की कार्रवाई के खिलाफ दायर याचिका खारिज की
साढ़े आठ एकड़ की विवादित जमीन को लेकर हेमंत सोरेन के खिलाफ कार्रवाई की गई है,
स्वामी प्रसाद मौर्य पर मंच पर भाषण के दौरान जूता फेंक कर हमला किया
पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार किया
मनी लॉन्ड्रिंग केस में हेमंत सोरेन को राहत नहीं, कोर्ट ने न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ाई
ईडी ने हेमंत सोरेन को बीते 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था।
सुप्रीम कोर्ट ने 25,753 स्कूली नौकरियां खत्म करने के कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से इनकार किया ।
मामले में अपनी जांच जारी रखने का निर्देश दिया था।
सुप्रीम कोर्ट ने 25,753 स्कूली नौकरियां खत्म करने के कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से इनकार किया ।
मामले में अपनी जांच जारी रखने का निर्देश दिया था।