Hindi News Portal
राजनीति

राजस्थान में फिर छिड़ा सीएम राग गहलोत ने सचिन पायलट को गद्दार बताया

जयपुर 24 नवंबर राजस्थान में फिर से सियासी ड्रामा शुरू हो गया है। इस बार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सचिन पायलट पर सबसे बड़ा सियासी हमला बोलते हुए कहा कि पायलट को कैसे सीएम बना सकते हैं। जिस आदमी के पास 10 विधायक नहीं है जिसने बगावत की हो उसे गद्दार नाम दिया गया है उसे लोग कैसे स्वीकार कर सकते हैं।गजिस आदमी के पास 10 विधायक नहीं है जिसने बगावत की हो उसे गद्दार नाम दियाहलोत ने कहा कि जिसके कारण हम 34 दिन होटलों में बैठे रहे यह सरकार गिरा रहे थे हमेशा भी शामिल थे धर्मेंद्र प्रधान भी शामिल थे गहलोत कैंप के द्वारा पायलट को स्वीकार करने के सवाल पर गहलोत ने कहा कि जो आदमी गद्दारी कर चुका है उसे हमारे एमएलए और मैंने खुद भोक्ता है 34 दिन तक होटलों में रहे हैं उनको वह कैसे स्वीकार करेंगे ? सीएम रहने के सवाल पर गहलोत ने कहा आज तो मैं हूं यहां पर हाईकमान की तरफ से इशारे के सवाल पर कहा हाईकमान के इशारे की छोड़ो मुझे तो कोई इंडिकेशन भी नहीं है मैं हाईकमान के साथ हूं पायलट को स्वीकार नहीं करेगा गहलोत ने कहा हाईकमान राजस्थान के साथ न्याय करेंगे

24 November, 2022

प्रधानमंत्री मोदी 7 मई को खरगौन व धार प्रवास पर
प्रधानमंत्री जनसभाओं को करेंगे संबोधित
राहुल गांधी कांग्रेस का ऐसा विमान जो 21वें ट्रायल में भी क्रैश होने वाला है ;विष्णुदत्त शर्मा
कांग्रेस औरंगजेब की तरह देश में जजिया कर लगाना चाहती है
स्वामी प्रसाद मौर्य की बसपा में वापसी, मायावती कुशीनगर से टिकट दे सकती हैं
बसपा यूपी की सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।
राहुल का रायबरेली से चुनाव लड़ने का फैसला आत्मघाती सिद्ध होगा : आचार्य प्रमोद कृष्णम
गांधी परिवार ने अमेठी, रायबरेली हारा, लेकिन सीट नहीं छोड़ी।
बीजेपी में शामिल हुए अरविंद सिंह लवली, सात दिन पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद छोड़ा था ।
लवली ने 28 अप्रैल को ही कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था।