Hindi News Portal
राजनीति

गुजरात में राजस्थान के CM गहलोत की सभा में सांड घुसा बीजेपी पर आरोप लगया

मेहसाणा: गुजरात में चुनाव प्रचार अपने चरम पर है सभी पार्टियां ने अपनी ताकत लगा रहे है । इस प्रचार के दौरान कांग्रेस पार्टी ने भी अपनी पुरी ताकत लगा दी है । इसी धुंआंधार चुनाव प्रचार के बीच गुजरात चुनाव में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भाषण दे रहे थे उसी वक्त सभास्थल पर सांड घुस गया। घटना सोमवार की है मेहसाणा में अशोक गहलोत की जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे उसी वक्त एक बेकाबू सांड सभा में घुस गया जिससे अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने अपने बचाव मै कुर्सियां सिर पर उठा ली और सांड को जैसे तैसे भगाया गया। अशोक गहलोत ने बीजेपी की कोसते हुए आरोप लगाते हुऐ कहा की यह बीजेपी की साजिश बताई और कहा कि कांग्रेस की सभा को खराब करने के लिये बीजेपी ने ये हथकंडा अपनाया है और वह इसप्रकार के हंथकडा अपनाती रहती है। जैसे तैसे सांड को वहा से भगाया गया ।
उसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपनी सभा को संबोधित करना शुरू किया और बीजेपी को कोसा। गहलोत ने कहा, ''ये गाय और सांड जो है मैं बचपन से देखता आ रहा हूं। जब कभी कांग्रेस की मीटिंग होती है तो ये बीजेपी वाले सांड या गाय को भेज देते हैं सभा को खराब करते है । और ये कोई नई बात नहीं है।''

29 November, 2022

स्वामी प्रसाद मौर्य की बसपा में वापसी, मायावती कुशीनगर से टिकट दे सकती हैं
बसपा यूपी की सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।
राहुल का रायबरेली से चुनाव लड़ने का फैसला आत्मघाती सिद्ध होगा : आचार्य प्रमोद कृष्णम
गांधी परिवार ने अमेठी, रायबरेली हारा, लेकिन सीट नहीं छोड़ी।
बीजेपी में शामिल हुए अरविंद सिंह लवली, सात दिन पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद छोड़ा था ।
लवली ने 28 अप्रैल को ही कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था।
आप ने स्टार प्राचरकों की सूची जारी की, जेल में बंद सीएम केजरीवाल, मनीष सिसोदिया के नाम भी
स्टार प्रचारकों की सूची में कई ऐसे नेताओं का भी नाम शामिल है, जो फिलहाल प्रचार करने की स्थिति में नहीं हैं।
मैं और आप, एक है चिंता मत करना दिल्ली जा रहा हूं पिक्चर अभी बाकी है ; शिवराज
पूर्व मुख्यमंत्री ने विदिशा लोकसभा के रेहटी, बकतरा, शाहगंज और उमरावगंज में जनसभाओं को संबोधित किया।