Hindi News Portal
राजनीति

युवा मोर्चा ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर 57 जिलों में भाषण प्रतियोगिता

भोपाल। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा प्रदेश के 57 संगठनात्मक जिलों में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बिट्टन मार्केट स्थित बापू की कुटिया में प्रतियोगिता आयोजित की गई थी । इस अवसर पर युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार ने वक्ताओं का उत्साहवर्धन किया।
वैभव पंवार ने बताया कि श्रद्धेय अटल जी की जयंती पर युवा मोर्चा ने 57 संगठनात्मक जिलों में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया। पूरे प्रदेश में 2500 से अधिक युवा वक्ताओं ने अपने विचार रखे। प्रतियोगिता के लिए वक्ताओं को 4 विषय दिए गए थे जिसमें प्रत्येक वक्ता ने एक विषय का चयन कर अपने विचार रखे।

-श्री नरेंद्र मोदी जी का डिजिटल इंडिया गुड गवर्नेंस पर जोर देता है।
-भारत 5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था की ओर अग्रसर है।
-समय की मांग: मुफ्तखोरी की राजनीति से विकास की राजनीति की ओर स्थानांतरण।
-श्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार का ध्यान युवाओं को सशक्त बनाने पर केंद्रित है।

प्रत्येक जिले के तीन विजेता प्रदेश स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में भाग लेंगे
उन्होंने कहा कि जनता से संवाद करने के लिए अटल जी की प्रखर वाक्पटुता देश के लिए एक प्रेरणा रही है और भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा 'अटल डिबेटिंग क्लब' के माध्यम से उनकी विरासत का सम्मान करने का प्रयास किया जा रहा है। आगामी समय में भी इस तरह की प्रतियोगिता आयोजित की जायगी ।

पंवार ने बताया कि प्रथम चरण के बाद प्रत्येक जिले से 3 विजेता प्रदेश स्तर पर प्रतियोगिता में भाग लेंगे जिसका आयोजन 5 जनवरी से पहले किया जाएगा। इसके साथ ही प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम तीन विजेता वक्ताओं को 12 जनवरी को सम्मानित किया जाएगा।

25 December, 2022

स्वामी प्रसाद मौर्य की बसपा में वापसी, मायावती कुशीनगर से टिकट दे सकती हैं
बसपा यूपी की सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।
राहुल का रायबरेली से चुनाव लड़ने का फैसला आत्मघाती सिद्ध होगा : आचार्य प्रमोद कृष्णम
गांधी परिवार ने अमेठी, रायबरेली हारा, लेकिन सीट नहीं छोड़ी।
बीजेपी में शामिल हुए अरविंद सिंह लवली, सात दिन पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद छोड़ा था ।
लवली ने 28 अप्रैल को ही कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था।
आप ने स्टार प्राचरकों की सूची जारी की, जेल में बंद सीएम केजरीवाल, मनीष सिसोदिया के नाम भी
स्टार प्रचारकों की सूची में कई ऐसे नेताओं का भी नाम शामिल है, जो फिलहाल प्रचार करने की स्थिति में नहीं हैं।
मैं और आप, एक है चिंता मत करना दिल्ली जा रहा हूं पिक्चर अभी बाकी है ; शिवराज
पूर्व मुख्यमंत्री ने विदिशा लोकसभा के रेहटी, बकतरा, शाहगंज और उमरावगंज में जनसभाओं को संबोधित किया।