Hindi News Portal
राजनीति

राहुल गांधी का बयान भारत तोडऩे वाला : रामदेव

हरिद्वार ; योगगुरु रामदेव ने राहुल गांधी के पुजारियों को लेकर दिए गए बयान को भारत तोडऩे वाला बयान बताया। मंगलवार को पत्रकारों से वार्ता में योगगुरु ने कहा कि राहुल गांधी मेहनत कर अपनी राजनीतिक जमीन हासिल करने को परिश्रम कर रहे हैं, ऐसे बयानों से उनकी छवि धूमिल होती है।
योगगुरु रामदेव ने कहा कि राहुलगांधी भारत जोडऩे की बात कर रहे हैं लेकिन ऐसे बयान से भारत तोडऩे की बात शुरू हो जाती है। ऐसे बयान किसी को भी नहीं देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत पुजारियों, तपस्वियों, ब्राह्मणों, क्षत्रियों, अगड़ों-पिछड़ों सबका देश है। ऐसा बयान नहीं देना चाहिए जिससे समाज में भेदभाव ऊंच-नीच की दीवार खड़ी हो। हमने इस दीवार को गिराने का कार्य किया है। उन्होंने बताया कि किसी भी वर्ग को टारगेट करके कोई बात कहना अशोभनीय है।
राहुल गांधी को भेजा कानूनी नोटिस
आरएसएस को लेकर दिए गए बयान पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को कानूनी नोटिस भेजा गया है। नोटिस में राहुल गांधी को बयान पर देशवासियों से माफी न मांगने पर मुकदमा दायर करने की चेतावनी दी गई है। मंगलवार को अखिल क्षत्रिय महासभा के महामंत्री कमल भदौरिया, आरएसएस कार्यकर्ता मनोज गुप्ता व वकील अरुण भदौरिया ने भेजे गए नोटिस में राहुल गांधी पर देशवासियों की भावना को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है।

11 January, 2023

राहुल का रायबरेली से चुनाव लड़ने का फैसला आत्मघाती सिद्ध होगा : आचार्य प्रमोद कृष्णम
गांधी परिवार ने अमेठी, रायबरेली हारा, लेकिन सीट नहीं छोड़ी।
बीजेपी में शामिल हुए अरविंद सिंह लवली, सात दिन पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद छोड़ा था ।
लवली ने 28 अप्रैल को ही कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था।
आप ने स्टार प्राचरकों की सूची जारी की, जेल में बंद सीएम केजरीवाल, मनीष सिसोदिया के नाम भी
स्टार प्रचारकों की सूची में कई ऐसे नेताओं का भी नाम शामिल है, जो फिलहाल प्रचार करने की स्थिति में नहीं हैं।
मैं और आप, एक है चिंता मत करना दिल्ली जा रहा हूं पिक्चर अभी बाकी है ; शिवराज
पूर्व मुख्यमंत्री ने विदिशा लोकसभा के रेहटी, बकतरा, शाहगंज और उमरावगंज में जनसभाओं को संबोधित किया।
जदयू प्रवक्ता ने तेजस्वी ‘ट्विटर बबुआ’ को बताया, उन्होंने कहा- उनसे केवल नकारात्मक सोच की अपेक्षा
प्रदेश में इंजीनियरिंग, मेडिकल कॉलेज खुल रहे हैं, लेकिन तेजस्वी यादव को कोई जानकारी ही नहीं है।