Hindi News Portal
राजनीति

में खुश हूं कि निकम्मे नेता भाजपा में चले गए : राहुल गांधी

होशियारपुर 17 जनवरी, ; कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान पत्रकारों ने राहुल गांधी से कांग्रेस नेताओं के पार्टी छोडऩे और भाजपा में शामिल होने के बारे में सवाल किया। जिसका जवाब देते हुए राहुल गांधी ने कहा कि वह बहुत खुश हैं कि निकम्मे लोग भाजपा में चले गए हैं। हमारी पार्टी में युवा नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ-साथ सक्षम और वरिष्ठ नेताओं का मिश्रण है, जो कड़ी मेहनत कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि कई नेताओं ने ईडी-सीबीआई और दूसरे कारणों के चलते पार्टी छोड़ी। लेकिन भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं में उत्साह दिख रहा है।
गौरतलब है कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, पूर्व पीसीसी अध्यक्ष सुनील जाखड़, गुलाम नबी आजाद, ज्योतिरादित्य सिंधिया और जितिन प्रसाद समेत अन्य नेताओं ने कांग्रेस पार्टी को छोड़ दिया है। ये नेता राहुल गांधी के करीबी माने जाते थे।

18 January, 2023

प्रधानमंत्री मोदी 7 मई को खरगौन व धार प्रवास पर
प्रधानमंत्री जनसभाओं को करेंगे संबोधित
राहुल गांधी कांग्रेस का ऐसा विमान जो 21वें ट्रायल में भी क्रैश होने वाला है ;विष्णुदत्त शर्मा
कांग्रेस औरंगजेब की तरह देश में जजिया कर लगाना चाहती है
स्वामी प्रसाद मौर्य की बसपा में वापसी, मायावती कुशीनगर से टिकट दे सकती हैं
बसपा यूपी की सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।
राहुल का रायबरेली से चुनाव लड़ने का फैसला आत्मघाती सिद्ध होगा : आचार्य प्रमोद कृष्णम
गांधी परिवार ने अमेठी, रायबरेली हारा, लेकिन सीट नहीं छोड़ी।
बीजेपी में शामिल हुए अरविंद सिंह लवली, सात दिन पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद छोड़ा था ।
लवली ने 28 अप्रैल को ही कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था।