Hindi News Portal
राजनीति

दोहरे चरित्र के लिए कमलनाथ प्रदेश की जनता से माफी मांगे : विष्णुदत्त शर्मा

भोपाल। 13 फरवरी : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने सोमवार को प्रदेश कार्यालय में मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि कमलनाथ जी बागेश्वर धाम दर्शन कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर उन्हीं के नेता प्रतिपक्ष गोविन्द सिंह बागेश्वर धाम के ऊपर आरोप लगा रहे है। क्या कमलनाथ जी कांग्रेस अध्यक्ष के नाते बागेश्वर धाम के संबंध में नेता प्रतिपक्ष द्वारा दिए गए बयान को लेकर प्रदेश की जनता से माफी मांगेगे ? शर्मा ने कहा कि प्रदेश की जनता कांग्रेस के नेताओं के दोहरे चरित्र और कांग्रेस की दोगली प्रवृत्ति को भलीभांति जानती है। प्रदेश की जनता कमलनाथ जी से पूछना चाहती है कि क्या वह इस दोहरे चरित्र के लिए माफी मांगेंगे।
कमलनाथ को 15 महीने की कांग्रेस सरकार के कृत्य याद आ रहे हैं
प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा अवैध खनन के संबंध में दिए गए बयान पर कहा कि कमलनाथ जी कह रहे हैं कि पन्ना में अवैध खनन हो रहा है। मैं उनसे पूछता हूं कि अवैध खनन करते हुए पकड़ा कौन गया ? और किसके ऊपर कार्यवाही हुई ? अवैध उत्खनन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जो उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलते हैं, वहीं पकड़े जाते है। कमलनाथ जी को अपने दल को नेताओं की तरफ जरूर देखना चाहिए जो कि अवैध उत्खनन में लिप्त है। श्री शर्मा ने कहा कि जब प्रदेश में 15 महीने कांग्रेस का शासनकाल रहा तब कमलनाथ जी ने जो बंदरबांट किए और अवैध उत्खनन हुए, उन्हें वहीं याद आते हैं। उन्होने कहा कि कमलनाथ जी यह भारतीय जनता पार्टी की सरकार है किसी भी जिले में अवैध उत्खनन होगा तो कार्यवाही होगी।
कांग्रेस नेताओं को दिन में तारे दिखाई दे रहे
विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि कांग्रेस नेता, नीति और नेतृत्व विहीन हैं। जिस तरह भारतीय जनता पार्टी ने नगरीय निकाय, ग्रामीण निकाय में जीत हासिल की है, कांग्रेस पूरी तरह साफ हो चुकी है। उन्होंने कहा कि जब कहीं कुछ बचता नहीं है और राजनैतिक जमीन खिसक जाती है तो रोज सपने दिखाई देते हैं और दिन में तारे दिखाई देने लगते है। ठीक ऐसी ही हालत कमलनाथ जी, अजय सिंह और न जाने कितने कांग्रेस नेताओं की हो गयी है। कांग्रेस में सभी नेता खुद को भावी मुख्यमंत्री बताने में लगे हैं। कांग्रेस नेता सपनों के संसार में जी रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में 15-20 मुख्यमंत्री बनने की तैयारी कर रहे हैं।

13 February, 2023

प्रधानमंत्री मोदी 7 मई को खरगौन व धार प्रवास पर
प्रधानमंत्री जनसभाओं को करेंगे संबोधित
राहुल गांधी कांग्रेस का ऐसा विमान जो 21वें ट्रायल में भी क्रैश होने वाला है ;विष्णुदत्त शर्मा
कांग्रेस औरंगजेब की तरह देश में जजिया कर लगाना चाहती है
स्वामी प्रसाद मौर्य की बसपा में वापसी, मायावती कुशीनगर से टिकट दे सकती हैं
बसपा यूपी की सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।
राहुल का रायबरेली से चुनाव लड़ने का फैसला आत्मघाती सिद्ध होगा : आचार्य प्रमोद कृष्णम
गांधी परिवार ने अमेठी, रायबरेली हारा, लेकिन सीट नहीं छोड़ी।
बीजेपी में शामिल हुए अरविंद सिंह लवली, सात दिन पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद छोड़ा था ।
लवली ने 28 अप्रैल को ही कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था।