Hindi News Portal
राजनीति

मेरा बेटा दूसरों से बेहतर मुख्यमंत्री साबित होगा : जीतन राम मांझी

पटना 20 फरवरी ; हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने कहा कि उनके बेटे संतोष कुमार सुमन बिहार में किसी भी अन्य नेता से बेहतर मुख्यमंत्री साबित होंगे। मांझी ने जहानाबाद में गरीब संपर्क यात्रा के दौरान कहा, मैंने अपने बेटे संतोष कुमार सुमन के लिए मुख्यमंत्री पद का दावा किया था और मैं उस मांग पर अड़ा हुआ हूं। मैं यह भी मानता हूं कि वह बिहार में किसी भी अन्य नेताओं की तुलना में बेहतर सीएम बनेंगे। लेकिन नीतीश कुमार का फैसला अंतिम है और मैं उनके साथ हूं।
उन्होंने कहा, नीतीश कुमार ने मुझे मुख्यमंत्री बनाया और यह कोई छोटी बात नहीं थी। मैंने हमेशा उनकी सराहना और सम्मान किया। उन्होंने मेरे लिए जो किया, वह कोई नहीं करेगा। यह भी सच है कि उन्होंने मुझे मुख्यमंत्री पद से हटा दिया था, लेकिन मुझे उनसे कोई शिकायत नहीं है।
मांझी ने कहा, अगर वह 2025 में बिहार में महागठबंधन का नेतृत्व करने के लिए तेजस्वी यादव के नाम की घोषणा करते हैं, तो मैं उनके साथ खड़ा रहूंगा।
मांझी ने कहा, अब मैं एक पूर्व मुख्यमंत्री के रूप में बिहार का दौरा कर रहा हूं और केवल नीतीश कुमार की वजह से सरकार की हर सुविधा का लाभ उठा रहा हूं। मैं उनके साथ खड़ा रहूंगा, भले ही वह मुझे गाली दें।
 

20 February, 2023

प्रधानमंत्री मोदी 7 मई को खरगौन व धार प्रवास पर
प्रधानमंत्री जनसभाओं को करेंगे संबोधित
राहुल गांधी कांग्रेस का ऐसा विमान जो 21वें ट्रायल में भी क्रैश होने वाला है ;विष्णुदत्त शर्मा
कांग्रेस औरंगजेब की तरह देश में जजिया कर लगाना चाहती है
स्वामी प्रसाद मौर्य की बसपा में वापसी, मायावती कुशीनगर से टिकट दे सकती हैं
बसपा यूपी की सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।
राहुल का रायबरेली से चुनाव लड़ने का फैसला आत्मघाती सिद्ध होगा : आचार्य प्रमोद कृष्णम
गांधी परिवार ने अमेठी, रायबरेली हारा, लेकिन सीट नहीं छोड़ी।
बीजेपी में शामिल हुए अरविंद सिंह लवली, सात दिन पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद छोड़ा था ।
लवली ने 28 अप्रैल को ही कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था।