Hindi News Portal
राजनीति

विधानसभा अध्यक्ष गिरिश गौतम ने तत्काल कमेटी बना कर जाँच करवाने पर की मंत्री सारंग की प्रशंसा

भोपाल : 13 मार्च ;चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग को शासकीय अस्पताल में कुप्रबंधन के जवाब पर विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इस संबंध में आपने तत्काल कमेटी बना कर प्रकरण की जाँच करवाई। तत्काल प्रतिक्रिया करने के लिये मैं आपका धन्यवाद करता हूँ। मंत्री सारंग सदन में विधायक शरदेन्शु तिवारी के प्रश्न का जवाब दे रहे थे। उन्होंने शासकीय अस्पताल में कुप्रबंधन के जवाब में कहा कि हमने प्रकरण की जाँच की और कमेटी ने माना की चिकित्सकों द्वारा लापरवाही की गई थी, प्रकरण सही था। हमने बिल्कुल निष्पक्ष जाँच कराई। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सरकार पूरी तन्मयता के साथ कार्य कर रही है। कहीं कुछ गड़बड़ होती है तो कार्यवाही करने से भी हम नहीं हिचकते। प्रकरण की जाँच के लिये एडिशनल सेक्रेटरी, डिप्टी सेक्रेटरी, डीएमई और जीएमसी की गायनिक डिपार्टमेंट की एचओडी की कमेटी ने माना की वहाँ गड़बड़ हुई। रीवा के डिविजनल कमिश्नर को गायनिक डिपार्टमेंट की डॉ. वीनू सिंह के खिलाफ कार्यवाही करने के लिये हमने रिकमंड किया है और उसके साथ ही वहाँ की सहायक प्राध्यापक डॉ. सोनल अग्रवाल के खिलाफ भी कारण बताओं नोटिस दोनों को देकर यहाँ से कार्यवाही करने की अनुशंसा की है। इस तरह की लापरवाही कहीं भी बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

13 March, 2023

प्रधानमंत्री मोदी 7 मई को खरगौन व धार प्रवास पर
प्रधानमंत्री जनसभाओं को करेंगे संबोधित
राहुल गांधी कांग्रेस का ऐसा विमान जो 21वें ट्रायल में भी क्रैश होने वाला है ;विष्णुदत्त शर्मा
कांग्रेस औरंगजेब की तरह देश में जजिया कर लगाना चाहती है
स्वामी प्रसाद मौर्य की बसपा में वापसी, मायावती कुशीनगर से टिकट दे सकती हैं
बसपा यूपी की सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।
राहुल का रायबरेली से चुनाव लड़ने का फैसला आत्मघाती सिद्ध होगा : आचार्य प्रमोद कृष्णम
गांधी परिवार ने अमेठी, रायबरेली हारा, लेकिन सीट नहीं छोड़ी।
बीजेपी में शामिल हुए अरविंद सिंह लवली, सात दिन पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद छोड़ा था ।
लवली ने 28 अप्रैल को ही कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था।