Hindi News Portal
मध्यप्रदेश

केन्द्रीय गृह मंत्री शाह और मुख्यमंत्री चौहान ने आँचल कुंड धाम में पूजन किया

भोपाल :25 मार्च, केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज छिन्दवाड़ा प्रवास के दौरान तहसील हर्रई में श्री दादा धूनी वाले दरबार आँचल कुंड धाम में पूजा-अर्चना की। उन्होंने भुमकाओं और शिष्यों का सम्मान भी किया।
चौहान ने भी आँचलकुण्ड धाम में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के लिये मंगल कामना की। माँ नर्मदा के अनन्य पुजारी परिक्रमावासी एवं नागा साधुओं के गुरू गौरी शंकर महाराज के शिष्य केशवानन्द महाराज, हरिहर भोले भगवान साईंखेड़ा धाम के शिष्य कंगालदास महाराज एवं शिष्य रतनदास जी महाराज के समाधि-स्थल पर चादर चढ़ाई। उन्होंने इस पावन स्थल पर "भज लो दादा जी का नाम, भज लो हरिहर जी का नाम" का भी कीर्तन किया।
मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर में विगत तीन पीढ़ियों से प्रज्ज्वलित धूनी में हवन किया। उन्होंने श्री रतनदास महाराज के ज्येष्ठ सुपुत्र सुखरामदास महाराज से भेंट की और आशीर्वाद लिया। मुख्यमंत्री का सुखरामदास महाराज ने पारंपरिक रूप से तैयार छींद का मुकुट पहना कर स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने दादा धाम परिसर में उनके शिष्यों का शॉल-श्रीफल भेंट कर सम्मान किया।
मुख्यमंत्री चौहान ने मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं और ग्रामवासियों से आत्मीय संवाद किया। उन्होंने कहा कि मंदिर के विकास कार्यों के लिए आवश्यकतानुसार सभी इंतज़ाम किए जाएंगे। ग्राम आँचल कुण्ड में सिंचाई व्यवस्था के लिये टीम गठित कर सर्वे कराया जाएगा। रिपोर्ट के अनुरूप बाँध बनाने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी। उन्होंने कहा कि बिजली की समस्या के निराकरण के लिए भी कार्य किया जाएगा।
मुख्यमंत्री चौहान का ग्रामवासियों द्वारा पारंपरिक वेशभूषा में मृदंग, बाजा, ढोल और शहनाई बजा कर स्वागत किया गया। गृह मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा, किसान-कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री कमल पटेल, सांसद वी.डी. शर्मा सहित जन-प्रतिनिधि एवं ग्रामीण मौजूद थे।

 

25 March, 2023

देश की जनता अपना अमूल्य मत इंडी गठबंधन को देकर खराब नहीं करेगी - डॉ. नरोत्तम मिश्रा
इंडी गठबंधन बेल और जेल वाले नेताओं का जमावड़ा है,
कूनो राष्ट्रीय उद्यान मै चीतों की वजह से आदिवासियों की जिंदगी बदल रही ,
सहरिया जनजाति के लिए आरक्षित श्योपुर के कराहल ब्लाक से रिपोर्ट
नागौद के नाराज भाजपा विधायक को मनाने प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे
सिद्धार्थ कुशवाहा कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं
अमित शाह ने छिंदवाड़ा में ऊंट खाना स्थित राम मंदिर में दर्शन किए
रोड शो हुआ, और पार्टी के नेताओं को जीत का मंत्र भी दिया।
राजगढ़ से कांग्रेस उम्मीदवार के माथे पर मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य बनाने का कलंक है :शिवराज
पूर्व मुख्यमंत्री ने राजगढ़ लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी रोडमल नागर के समर्थन में जनसभा और नामांकन दाखिल कार्यक्रम में हुए शामिल। -