Hindi News Portal
राजनीति

राष्ट्रीय युवा कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ बेंगलुरु में प्राथमिकी मामला दर्ज

बेंगलुरू 24 अप्रैल : राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष बी.वी. श्रीनिवास के खिलाफ चुनाव अधिकारियों की ड्यूटी में बाधा डालने के मामले में बेंगलुरू के विधान सौधा पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, श्रीनिवास ने 23 अप्रैल को बेंगलुरु के एक होटल में आयोजित बैठक के दौरान चुनाव अधिकारियों की तलाशी और निरीक्षण में बाधा डाली।
श्रीनिवास ने कथित तौर पर अधिकारियों के साथ सहयोग नहीं किया और उनसे बहस करने लगे।
सूत्रों ने कहा कि असम पुलिस की एक टीम श्रीनिवास पर लगे उत्पीडऩ के आरोपों के सिलसिले में उनकी तलाश में बेंगलुरु पहुंची थी।
पुलिस ने कहा कि श्रीनिवास नहीं मिले, इसलिए उन्होंने उनके आवास के दरवाजे पर नोटिस चिपका दिया है और पेश होने के लिए कहा गया है।
असम युवा कांग्रेस प्रमुख अंगकिता दत्ता ने श्रीनिवास के खिलाफ उत्पीडऩ का केस दर्ज कराया है।
पार्टी ने दत्ता को छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है।

 

24 April, 2023

प्रधानमंत्री मोदी 7 मई को खरगौन व धार प्रवास पर
प्रधानमंत्री जनसभाओं को करेंगे संबोधित
राहुल गांधी कांग्रेस का ऐसा विमान जो 21वें ट्रायल में भी क्रैश होने वाला है ;विष्णुदत्त शर्मा
कांग्रेस औरंगजेब की तरह देश में जजिया कर लगाना चाहती है
स्वामी प्रसाद मौर्य की बसपा में वापसी, मायावती कुशीनगर से टिकट दे सकती हैं
बसपा यूपी की सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।
राहुल का रायबरेली से चुनाव लड़ने का फैसला आत्मघाती सिद्ध होगा : आचार्य प्रमोद कृष्णम
गांधी परिवार ने अमेठी, रायबरेली हारा, लेकिन सीट नहीं छोड़ी।
बीजेपी में शामिल हुए अरविंद सिंह लवली, सात दिन पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद छोड़ा था ।
लवली ने 28 अप्रैल को ही कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था।