Hindi News Portal
राजनीति

पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद उमाभारती ने रेल मंत्री से सफर के दौरान शताब्दी में टीटीई के व्दारा किये व्यवाहार की शिकायत की ।

भोपाल,05 मई : ट्रेनों में चेकिंग के लिए चलने वाले टीटीई (ट्रेन टिकट इंस्पेक्टर) के कारण यात्रियों के साथ विवाद सामने आते रहते हैं। इसी तरह का मामला पूर्व सीएम उमा भारती के साथ सामने आया है। उमा शताब्दी एक्सप्रेस के टीटीइ के बर्ताव से नाराज हो गई। उन्होंने ट्वीट कर इसकी शिकायत रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से की है। उमा की शिकायत के बाद सभी टीटीई को निलंबित कर दिया गया है। उमा ने ट्वीट कर लिखा, जब से नई दिल्ली-भोपाल शताब्दी ट्रेन शुरु हुई है, तब से मैं इस ट्रेन में यात्रा करती आ रही हूँ। मैं पहले खजुराहो से सांसद थी, तब झांसी से बैठती थी, फिर भोपाल से सांसद हो गई। शताब्दी में खूब बैठी। ऐसा पली बार हुआ कि मुझे आज शताब्दी ट्रेन में झांसी से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन की यात्रा के दौरान शिकायत करनी पड़ रही है। मैं आज झांसी से बैठी, तो मेरा डिब्बा पूरा खाली था। मैं थी और मेरे सुरक्षाकर्मी मेरी देखरेख के लिए आना-जाना कर रहे थे। अचानक बीना स्टेशन के बाद चार-पांच टीटीई लोगों का झुंड बैठा। उनका बर्ताव, यूनिफॉर्म, कार्य स्थली और जिम्मेवारी के अनुरूप नहीं था। मेरी सिक्योरिटी वालों की शिकायत पर ट्रेन सुपरिटेंडेंट ने स्थितियों को नियंत्रित किया। मेरे सुरक्षाकर्मियों ने इस संबंध में रेलवे से शिकायत की है। हमारी भोपाल-झांसी-नई दिल्ली की शताब्दी ट्रेन की छवि बहुत अच्छी है, आज का कृत्य देखकर, मुझे उस छवि की चिंता है। उमा ने रेल मंत्री के साथ रेल मंत्रालय, पश्चिम मध्य रेलवे के जीएम को ट्वीट कर शिकायत की है।

05 May, 2023

राहुल का रायबरेली से चुनाव लड़ने का फैसला आत्मघाती सिद्ध होगा : आचार्य प्रमोद कृष्णम
गांधी परिवार ने अमेठी, रायबरेली हारा, लेकिन सीट नहीं छोड़ी।
बीजेपी में शामिल हुए अरविंद सिंह लवली, सात दिन पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद छोड़ा था ।
लवली ने 28 अप्रैल को ही कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था।
आप ने स्टार प्राचरकों की सूची जारी की, जेल में बंद सीएम केजरीवाल, मनीष सिसोदिया के नाम भी
स्टार प्रचारकों की सूची में कई ऐसे नेताओं का भी नाम शामिल है, जो फिलहाल प्रचार करने की स्थिति में नहीं हैं।
मैं और आप, एक है चिंता मत करना दिल्ली जा रहा हूं पिक्चर अभी बाकी है ; शिवराज
पूर्व मुख्यमंत्री ने विदिशा लोकसभा के रेहटी, बकतरा, शाहगंज और उमरावगंज में जनसभाओं को संबोधित किया।
जदयू प्रवक्ता ने तेजस्वी ‘ट्विटर बबुआ’ को बताया, उन्होंने कहा- उनसे केवल नकारात्मक सोच की अपेक्षा
प्रदेश में इंजीनियरिंग, मेडिकल कॉलेज खुल रहे हैं, लेकिन तेजस्वी यादव को कोई जानकारी ही नहीं है।