Hindi News Portal
राजनीति

कमलनाथ ने भोपाल में कांग्रेस की ‘नारी सम्मान योजना’ रथ को हरी झंडी दिखायी ।

भोपाल, : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बुधवार को अपने निवास से कांग्रेस द्वारा शुरू की गई नारी सम्मान योजना अभियान के तहत जिला शहर कांग्रेस भोपाल के कार्यकारी अध्यक्ष राजकुमार सिंह द्वारा तैयार किये गये नारी सम्मान योजना के छह रथों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उक्त रथों पर नारी सम्मान योजना की जानकारी दी गई है, जिन्हंे कांग्रेस के वचन पत्र में शामिल किया गया है और कांग्रेस सरकार आने पर उन्हें पूरा किया जायेगा। उक्त रथ भोपाल सहित पूरे प्रदेश मै घूमेंगे और कमलनाथ जी के द्वारा महिलाओं के लिए 1500 रू. महीने और 500 रू. में घरेलू रसोई गैस सिलेण्डर की गई घोषणा एवं तत्कालीन कमलनाथ सरकार की जनहितेषी योजनाओं का प्रचार-प्रचार करेंगे।
जिला शहर कांग्रेस भोपाल के कार्यकारी अध्यक्ष सिंह ने बताया कि कमलनाथ जी द्वारा बीते दिनों शुरू की गई कांग्रेस की नारी सम्मान योजना के प्रचार प्रसार के लिए पूरे जिले में भ्रमण के लिए निकाले गये रथों पर कांग्रेस सरकार आने पर महिलाओं को दिये जाने वाली सुविधाओं के बारे में प्रचारित-प्रसारित किया जायेगा।
इस अवसर पर भोपाल जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश मिश्रा, जितेन्द्र मिश्रा, पाराशर, सुजीत पाण्डेय, रामराज तिवारी, एल.के. पांडे, छावरिया, गिरीश शर्मा सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित थे।

18 May, 2023

प्रधानमंत्री मोदी 7 मई को खरगौन व धार प्रवास पर
प्रधानमंत्री जनसभाओं को करेंगे संबोधित
राहुल गांधी कांग्रेस का ऐसा विमान जो 21वें ट्रायल में भी क्रैश होने वाला है ;विष्णुदत्त शर्मा
कांग्रेस औरंगजेब की तरह देश में जजिया कर लगाना चाहती है
स्वामी प्रसाद मौर्य की बसपा में वापसी, मायावती कुशीनगर से टिकट दे सकती हैं
बसपा यूपी की सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।
राहुल का रायबरेली से चुनाव लड़ने का फैसला आत्मघाती सिद्ध होगा : आचार्य प्रमोद कृष्णम
गांधी परिवार ने अमेठी, रायबरेली हारा, लेकिन सीट नहीं छोड़ी।
बीजेपी में शामिल हुए अरविंद सिंह लवली, सात दिन पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद छोड़ा था ।
लवली ने 28 अप्रैल को ही कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था।