Hindi News Portal
मध्यप्रदेश

कूनो में दम तोड़ चीते ! 2 और बच्चों की मौत, अब तक 3 शावकों की गई जान

भोपाल 25 मई मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क से एक और बुरी खबर सामने आ रही है। भारत में जन्मे दो और चीता शावकों की मौत हो गई है। 3 दिन में 3 शावकों की मौत हो गई है। मादा चीता ज्वाला ने पिछले दिनों चार शावकों को जन्म दिया था। शावकों की मौत के लिए कूनो प्रबंधन ने चिलचिलाती गर्मी को जिम्मेदार बताया है। कूनो में 2 महीने के भीतर 3 शावकों समेत 6 चीतों की मौत हो गई है। अब यहां कुल 18 चीते बचे हैं।
प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यप्राणी) मध्य प्रदेश की ओर से एक प्रेसनोट जारी करके पूरी स्थिति साफ की गई है। उन्होंने कहा है कि 23 मई को एक शावक की मौत के बाद तीन शावकों और मादा चीता ज्वाला को पालपुर में तैनात डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया था। दोपहर में निगरानी के दौरान शेष 3 शावकों की स्थिति सामान्य नहीं लगी। तीनों शावकों की असामान्य स्थिति और गर्मी को देखते हुए प्रबंधन ने और डॉक्टरों की टीम ने आवश्यक उपचार का फैसला किया।
2 शावकों की स्थिति अत्यधिक खराब होने की वजह से इलाज के दौरान सभी प्रयास के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका। एक शावक को गंभीर हालत में आईसीयू में रखा गया है। इलाज के लिए नामीबिया और साउथ अफ्रीका के सहयोगी चीता विशेषज्ञों से लगातार सलाह ली जा रही है। एक शावक वर्तमान में आईसीयू में है और स्थिति स्थिर है। मादा चीता ज्वाला को स्वस्थ बताया गया है। कूनो प्रबंधन की ओर से बताया गया है कि चीता शावक कमजोर, सामान्य से कम वजन और अत्यधिक डिहाइड्रेटेड पाए गए हैं।

25 May, 2023

देश की जनता अपना अमूल्य मत इंडी गठबंधन को देकर खराब नहीं करेगी - डॉ. नरोत्तम मिश्रा
इंडी गठबंधन बेल और जेल वाले नेताओं का जमावड़ा है,
कूनो राष्ट्रीय उद्यान मै चीतों की वजह से आदिवासियों की जिंदगी बदल रही ,
सहरिया जनजाति के लिए आरक्षित श्योपुर के कराहल ब्लाक से रिपोर्ट
नागौद के नाराज भाजपा विधायक को मनाने प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे
सिद्धार्थ कुशवाहा कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं
अमित शाह ने छिंदवाड़ा में ऊंट खाना स्थित राम मंदिर में दर्शन किए
रोड शो हुआ, और पार्टी के नेताओं को जीत का मंत्र भी दिया।
राजगढ़ से कांग्रेस उम्मीदवार के माथे पर मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य बनाने का कलंक है :शिवराज
पूर्व मुख्यमंत्री ने राजगढ़ लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी रोडमल नागर के समर्थन में जनसभा और नामांकन दाखिल कार्यक्रम में हुए शामिल। -