Hindi News Portal
राजनीति

मोदी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर महाजनसंपर्क अभियान में जुटे हर मोर्चा : हितानंद

भोपाल,27मई ; भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने शनिवार को प्रदेश कार्यालय में आयोजित किसान मोर्चा, अनुसूचित जाति मोर्चा, अनुसूचित जनजाति मोर्चा और युवा मोर्चा की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के सफलतम 9 वर्ष पूरे होने पर 30 मई से 30 जून के बीच विशेष जनसंपर्क अभियान चलेगा। प्रत्येक मोर्चा पार्टी द्वारा तय कार्ययोजना को सफल बनाने में जुटें। उन्होंने विशेष जनसंपर्क अभियान के दौरान चारों मोर्चो द्वारा किए जाने वाले कार्यक्रमों की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की।
हितानंद ने बताया कि अनुसूचित जाति मोर्चा विशेष जनसंपर्क अभियान के दौरान शक्ति केन्द्र स्तर पर बस्ती संपर्क और विधानसभा स्तर पर लाभार्थी मेला आयोजित करेगा। विधानसभा स्तर पर अनुसूचित जाति वर्ग के युवाओं के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजित होंगे। अभियान के दौरान अनुसूचित जाति मोर्चा के कार्यकर्ता विधानसभा स्तर पर अजा छात्रावासों में जाकर युवाओं से संवाद कर उन्हें सरकार की उपलब्धियों के पत्रक वितरित करेंगे। इसी प्रकार अनुसूचित जनजाति मोर्चा बूथ स्तर पर लाभार्थियों से संपर्क करेगा, वहीं जिला स्तर पर मोर्चा जनजाति गौरव यात्रा निकालकर जनजाति समूहों के समाज प्रमुखों और योजनाओं के लाभार्थियों से संपर्क करेंगे।
जनजाति गौरव यात्रा के दौरान गांव, चौपाल एवं जनजाति सम्मान सभा आयोजित होगी। 9 जून को भगवान बिरसा मुंडा शहीद दिवस पर विधानसभा स्तर पर सम्मेलन आयोजित होंगे। वहीं विशेष जनसंपर्क अभियान के दौरान अजजा मोर्चा जिला स्तर पर अनुसूचित जनजाति समाज के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित करेगा। हितानंद ने बताया कि किसान मोर्चा विशेष जनसंपर्क अभियान के दौरान पीएम किसान निधि के लाभार्थियों से संपर्क करेगा। विभिन्न किसान उत्पादक संगठन के अध्यक्षों के साथ बैठकें आयोजित होगी।
किसान मोर्चा ग्राम चौपाल आयोजित कर केन्द्र और राज्य सरकार की किसान केन्द्रित उपलब्धियों और योजनाओं पर किसानों से चर्चा करेगा। वहीं असंगठित मजदूरों के साथ ग्राम सभा आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 9 वर्ष पूर्ण होने पर विशेष जनसंपर्क अभियान के दौरान भारतीय जनता युवा मोर्चा 31 मई से 30 जून के बीच लाभार्थी संवाद और 7 से 10 जून के बीच नवमतदाता सम्मेलन व नया मतदाता पंजीकरण अभियान चलायेगा।
उन्होंने बताया कि युवा मोर्चा 10 से 20 जून के बीच हर मंडल में बाइक यात्रा निकालेगा और 25 जून को केन्द्र सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों पर केन्द्रित ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित करेगा।

27 May, 2023

राहुल का रायबरेली से चुनाव लड़ने का फैसला आत्मघाती सिद्ध होगा : आचार्य प्रमोद कृष्णम
गांधी परिवार ने अमेठी, रायबरेली हारा, लेकिन सीट नहीं छोड़ी।
बीजेपी में शामिल हुए अरविंद सिंह लवली, सात दिन पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद छोड़ा था ।
लवली ने 28 अप्रैल को ही कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था।
आप ने स्टार प्राचरकों की सूची जारी की, जेल में बंद सीएम केजरीवाल, मनीष सिसोदिया के नाम भी
स्टार प्रचारकों की सूची में कई ऐसे नेताओं का भी नाम शामिल है, जो फिलहाल प्रचार करने की स्थिति में नहीं हैं।
मैं और आप, एक है चिंता मत करना दिल्ली जा रहा हूं पिक्चर अभी बाकी है ; शिवराज
पूर्व मुख्यमंत्री ने विदिशा लोकसभा के रेहटी, बकतरा, शाहगंज और उमरावगंज में जनसभाओं को संबोधित किया।
जदयू प्रवक्ता ने तेजस्वी ‘ट्विटर बबुआ’ को बताया, उन्होंने कहा- उनसे केवल नकारात्मक सोच की अपेक्षा
प्रदेश में इंजीनियरिंग, मेडिकल कॉलेज खुल रहे हैं, लेकिन तेजस्वी यादव को कोई जानकारी ही नहीं है।