Hindi News Portal
मध्यप्रदेश

प्रेमिका की खातिर फाजिल ने इस्लाम छोड हिन्दु धर्म स्वीकार किया

नरसिंहपुर 17 जून: मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले में प्रेमिका की खातिर फाजिल ने इस्लाम धर्म छोड़कर सनातनी धर्म अपना लिया और वह फाजिल से अमन राय बन गया। उसने अपनी प्रेमिका के साथ मंदिर में पहुंचकर वैवाहिक रस्में अदा की। फाजिल ने कुछ समय पहले सोनाली के साथ कोर्ट मैरिज की थी, जिसमें उसने अपना नाम फाजिल और प्रेमिका का नाम सोनाली ही लिखा था, जिस पर विवाद हुआ। बाद में फाजिल ने खुद का नाम अमन राय किया और वैदिक रीति रिवाज से करेली के राम मंदिर में बीती रात को सोनाली के साथ शादी की।
फाजिल का कहना है कि उसकी हमेशा से ही सनातन धर्म में रुचि थी, यही कारण है कि उसने प्रेमिका से शादी करने के लिए इस्लाम धर्म छोड़ा है, शादी के दौरान मंदिर में उसके कई दोस्त भी मौजूद थे।
अमन और सोनाली ने बताया है कि बीते पांच साल से उन दोनों के रिश्ते हैं। दोनों की पहले फोन पर बात होती थी और उसके बाद उन्होंने एक-दूसरे को जीवनसाथी बनाने का फैसला किया। इनकी मुलाकात गाडरवारा के डमरू घाटी शिव मंदिर में हुई थी उसके बाद से ही दोनों के रिश्ते प्रगाढ़ होने लगे थे।
फाजिल से अमन राय बने युवक का कहना है कि उसके पिता पहले सनातनी थे, बाद में उन्होंने इस्लाम धर्म अपनाया था, लेकिन उसे इस्लाम अच्छा नहीं लगा क्योंकि उसके ज्यादातर दोस्त हिंदू हैं। वह बरम बाबा के देव स्थान पर भी आता जाता रहता है। उसका लगाव सनातन धर्म से है अब जब उसे सोनाली से लगाव हुआ तो उसने सनातन धर्म में वापसी की है।

 

17 June, 2023

देश की जनता अपना अमूल्य मत इंडी गठबंधन को देकर खराब नहीं करेगी - डॉ. नरोत्तम मिश्रा
इंडी गठबंधन बेल और जेल वाले नेताओं का जमावड़ा है,
कूनो राष्ट्रीय उद्यान मै चीतों की वजह से आदिवासियों की जिंदगी बदल रही ,
सहरिया जनजाति के लिए आरक्षित श्योपुर के कराहल ब्लाक से रिपोर्ट
नागौद के नाराज भाजपा विधायक को मनाने प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे
सिद्धार्थ कुशवाहा कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं
अमित शाह ने छिंदवाड़ा में ऊंट खाना स्थित राम मंदिर में दर्शन किए
रोड शो हुआ, और पार्टी के नेताओं को जीत का मंत्र भी दिया।
राजगढ़ से कांग्रेस उम्मीदवार के माथे पर मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य बनाने का कलंक है :शिवराज
पूर्व मुख्यमंत्री ने राजगढ़ लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी रोडमल नागर के समर्थन में जनसभा और नामांकन दाखिल कार्यक्रम में हुए शामिल। -