Hindi News Portal
राजनीति

राजनीति के चलते भाजपा प्रत्याशी के बहनोई की चाकुओं से गोदकर हत्या की

कूचबिहार 18 जून ; बंगाल में पंचायत चुनाव को लेकर हंगामा जारी है। हाल तो यह कि, आगजनी और तोडफ़ोड़ तो अब आम हो चुकी है। इस बीच आज कूचबिहार जिले के दिनहाटा में एक तालाब के पास भाजपा उम्मीदवार के बहनोई शंभू दास (30) का चाकुओं के गोदा हुआ शव मिलने से सनसनी फैल गई है। पुलिस ने बताया कि, अज्ञात आरोपियों ने शनिवार रात मृतक शंभू दास को घर के बाहर बुलाया था। इसके कुछ घंटे बाद ही तालाब के पास शंभू का शव मिला। डॉक्टर की रिपोर्ट में सामने आया कि मृतक पर कई बार चाकू से वार किये गए थे। भाजपा नेता अजय रॉय ने टीएमसी पर निशाना साधते हुए कहा कि दास ने दिनहाटा के दासग्राम क्षेत्र से भाजपा ग्राम पंचायत उम्मीदवार बिसाखा दास का समर्थन किया था। इसलिए टीएमसी कार्यकर्ताओं ने उनकी हत्या कर दी। पश्चिम बंगाल के मंत्री उदयन गुहा ने रॉय के दावे को खारिज करते हुए कहा कि घटना में पार्टी की कोई भूमिका नहीं थी। दास राजनीतिक कार्यकर्ता नहीं थे। व्यक्तिगत झगड़े के कारण दास की हत्या की गई। भाजपा पश्चिम बंगाल में हर अपराध को राजनीतिक मोड़ देती है।

 

 

18 June, 2023

स्वामी प्रसाद मौर्य की बसपा में वापसी, मायावती कुशीनगर से टिकट दे सकती हैं
बसपा यूपी की सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।
राहुल का रायबरेली से चुनाव लड़ने का फैसला आत्मघाती सिद्ध होगा : आचार्य प्रमोद कृष्णम
गांधी परिवार ने अमेठी, रायबरेली हारा, लेकिन सीट नहीं छोड़ी।
बीजेपी में शामिल हुए अरविंद सिंह लवली, सात दिन पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद छोड़ा था ।
लवली ने 28 अप्रैल को ही कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था।
आप ने स्टार प्राचरकों की सूची जारी की, जेल में बंद सीएम केजरीवाल, मनीष सिसोदिया के नाम भी
स्टार प्रचारकों की सूची में कई ऐसे नेताओं का भी नाम शामिल है, जो फिलहाल प्रचार करने की स्थिति में नहीं हैं।
मैं और आप, एक है चिंता मत करना दिल्ली जा रहा हूं पिक्चर अभी बाकी है ; शिवराज
पूर्व मुख्यमंत्री ने विदिशा लोकसभा के रेहटी, बकतरा, शाहगंज और उमरावगंज में जनसभाओं को संबोधित किया।