Hindi News Portal
राजनीति

भाजपा अपनी विचारधारा से भटक गई है ,भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने कहा

रतलाम, आरएनएस, 18 जून। हाल ही में भाजपा छोड़कर कांग्रेस में सम्मिलित हुए पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने रतलाम में कहा की भाजपा अपनी विचारधारा से भटक गई है। उन्होंने आने वाले विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत से कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा भी किया।पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने रतलाम में आयोजित कांग्रेस उद्योग एवं व्यापारी प्रकोष्ठ के सम्मेलन के पूर्व पत्रकारों से चर्चा करते हुए कही। उन्होंने भाजपा को व्यापारी विरोधी पार्टी बताया। साथ ही उन्होंने कहां की भाजपा ने जनसंघ की विचारधारा का अनुसरण करना बंद कर दिया हैं। अपनी विचारधाराओं से समझौता करके पार्टी अब दूसरी विचारधाराओं पर चल पड़ी है।
पत्रकारों से चर्चा करते हुए जोशी ने कहा कि उनके पिता और उन्होंने वर्षों तक पार्टी में छोटे कार्यकर्ताओं से लेकर बड़े पद पर काम किया, लेकिन पार्टी ने उनके पिता के लिए कुछ नहीं किया। यहां तक की एक स्मारक भी नहीं बनवा सके।पिता की मृत्यु पर जब कमलनाथ उनसे मिलने आए तो उन्होंने कहा कि उन्हें याद रखने के लिए स्मारक होना चाहिए और कुछ ही मिनटों में उन्होंने इसके लिए जमीन दे दी।
जोशी ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ को भविष्यदर्शी नेता बताया।इस वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जोशी ने कहा कि हम राहुल गांधी और कमलनाथ के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे और जैसा कि रुझान आ रहा हैं और सारे सर्वे कह रहे हैं कि मध्यप्रदेश में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की सरकार बनेगी।
इस अवसर पर \ व्यापारिक प्रकोष्ठ के पदाधिकारी विशाल डांगी, प्रभु राठौड़, महेंद्र कटारिया, पारस सकलेचा आदि मौजूद रहे।

18 June, 2023

प्रधानमंत्री मोदी 7 मई को खरगौन व धार प्रवास पर
प्रधानमंत्री जनसभाओं को करेंगे संबोधित
राहुल गांधी कांग्रेस का ऐसा विमान जो 21वें ट्रायल में भी क्रैश होने वाला है ;विष्णुदत्त शर्मा
कांग्रेस औरंगजेब की तरह देश में जजिया कर लगाना चाहती है
स्वामी प्रसाद मौर्य की बसपा में वापसी, मायावती कुशीनगर से टिकट दे सकती हैं
बसपा यूपी की सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।
राहुल का रायबरेली से चुनाव लड़ने का फैसला आत्मघाती सिद्ध होगा : आचार्य प्रमोद कृष्णम
गांधी परिवार ने अमेठी, रायबरेली हारा, लेकिन सीट नहीं छोड़ी।
बीजेपी में शामिल हुए अरविंद सिंह लवली, सात दिन पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद छोड़ा था ।
लवली ने 28 अप्रैल को ही कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था।