Hindi News Portal
राजनीति

लालू अभी भी बहुत तगड़े हैं और बीजेपी से मुकाबला कर सकते हैं: ममता बनर्जी

पटना/कोलकता 22 जून: मोदी सरकार के खिलाफ विपक्षी एकता की नींव को मजबूत करने के लिए बैठक से एक दिन पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज पटना पहुंची। इसी क्रम में सबसे पहले ममता ने राजद सुप्रीमो लालू यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से मुलाकात की जहां राबड़ी देवी ने उनका स्वागत गुलदस्ता देकर किया तो लगे हाथ ममता बनर्जी ने भी उनका अभिवादन किया। लेकिन सीएम ममता ने जैसे ही पटना एयरपोर्ट पर कदम रखा उनका जोरदार स्वागत हुआ। यहां से वे सीधे उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के आवास भी गईं जहां उनकी मुलाकात राजद सुप्रीमो लालू यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से हुई। इस दौरान ममता बनर्जी ने शिष्टाचार का उदहरण पेश करते हुए लालू प्रसाद का पैर छूकर उनसे आशीर्वाद लिया और उनकी भूरी-भूरी तारीफ की। पूरी ऊर्जा के साथ सीएम ममता ने कहा कि लालू अभी भी बहुत तगड़े हैं। बीजेपी से मुकाबला कर सकते हैं।
विपक्षी एकता के लिए बुलाई गई बैठक के लिए पटना आईं ममता ने राजद अध्यक्ष से मिलने के बाद उन्होंने लालू की सेहत और जज्बे पर खुलकर चर्चा की। ममता बनर्जी ने कहा- लालू प्रसाद देश में काफी सीनियर लीडर हैं। वे बहुत दिन जेल में थे। उनकी तबीयत ठीक नहीं थी। लेकिन, आज उनसे बात कर लगा कि लालूजी अभी भी बहुत तगड़े हैं और बीजेपी से लड़ सकते हैं। ममता बनर्जी ने पुराने दिनों की याद भी ताजा की। उन्होंने बताया- एक दिन लालूजी संसद में भाषण दे रहे थे रहे थे। हम भी तब एमपी थे। प्याज-आलू का भाव बढ़ गया था। लालूजी बोल रहे थे, तब हमने कहा- राबड़ीजी का भाव क्या है? लालू जी ने कहा कि सबसे ज्यादा भाव है राबड़ीजी का।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने विपक्षी दलों की आज (शुक्रवार) होने वाली बैठक के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि हम लोग इकठ्ठा हो रहे हैं। एक साथ लड़ेंगे। वन इज टू वन लड़ेंगे।ममता बनर्जी के साथ उनके भतीजे और तृणमूल के महासचिव अभिषेक बनर्जी भी पटना आये हैं। राजद सुप्रीमो से मिलने के बाद कांग्रेस और सीपीएम के साथ लडऩे के सवाल पर ममता बनर्जी ने कहा कि विपक्षी एकता की मीटिंग के बाद जो तय होगा, वैसा ही किया जाएगा। ममता बनर्जी ने कहा कि मुझे बिहार आकर काफी अच्छा लगता है। मैं जनता को धन्यवाद देती हूं। बिहार का नालंदा विश्वविद्यालय और यहां की मिठाई को काफी पसंद करती हूं। मैं लालू प्रसाद यादव की काफी इज्जत करती हूं। वह देश के सबसे सीनियर लीडर में से एक हैं। बहुत दिन जेल में रहे। हॉस्पिटल में रहे। उनकी तबीयत भी ठीक नहीं लगी। आज उनसे मिलकर लगा कि लालू जी का स्वास्थ्य काफी अच्छा है। अभी वह बहुत दिन भाजपा से लड़ सकते हैं। उनसे मिलकर काफी अच्छा लगा।
विपक्षी दलों की बैठक पर उन्होंने कहा कि हमलोग इसीलिए आए हैं कि हम लोग इकठ्ठा लड़ेंगे। एक सामूहिक परिवार की तरह। कल मीटिंग में जो होगा उसके बाद बात होगी।

22 June, 2023

स्वामी प्रसाद मौर्य की बसपा में वापसी, मायावती कुशीनगर से टिकट दे सकती हैं
बसपा यूपी की सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।
राहुल का रायबरेली से चुनाव लड़ने का फैसला आत्मघाती सिद्ध होगा : आचार्य प्रमोद कृष्णम
गांधी परिवार ने अमेठी, रायबरेली हारा, लेकिन सीट नहीं छोड़ी।
बीजेपी में शामिल हुए अरविंद सिंह लवली, सात दिन पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद छोड़ा था ।
लवली ने 28 अप्रैल को ही कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था।
आप ने स्टार प्राचरकों की सूची जारी की, जेल में बंद सीएम केजरीवाल, मनीष सिसोदिया के नाम भी
स्टार प्रचारकों की सूची में कई ऐसे नेताओं का भी नाम शामिल है, जो फिलहाल प्रचार करने की स्थिति में नहीं हैं।
मैं और आप, एक है चिंता मत करना दिल्ली जा रहा हूं पिक्चर अभी बाकी है ; शिवराज
पूर्व मुख्यमंत्री ने विदिशा लोकसभा के रेहटी, बकतरा, शाहगंज और उमरावगंज में जनसभाओं को संबोधित किया।