Hindi News Portal
राजनीति

पूर्वमुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ ने मीडिया प्रभारी ने क्राइम ब्रांच मै एफआईआर हुई दर्ज कराई

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र गुप्ता ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ क्राइम ब्रांच पहुंचकर एफआईआर दर्ज करायी।
कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के नाम से जारी इंस्टाग्राम में टीम विथ कमलनाथ की आईडी से नेशनल न्यूज़ चैनल के नाम का दुरुपयोग कर भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ दुष्प्रचार एवं भ्रामक जानकारियां देने के विरोध में भारतीय जनता पार्टी जिला मीडिया प्रभारी राजेंद्र गुप्ता ने क्राइम ब्रांच पहुंचकर एफआईआर दर्ज कराई।
राजेन्द्र गुप्ता ने बताया कि पूर्व में 22 जून को क्राइम ब्रांच में आवेदन दिया था। जिसके खिलाफ शुक्रवार को धारा 469, 417, 471, 505 (2) के अंतर्गत एफआईआर दर्ज की गई। आवेदन में कहा गया था कि कमलनाथ के इंस्टाग्राम आईडी टीम विथ कमलनाथ से राष्ट्रीय न्यूज चैनल के चिन्ह का दुरूपयोग कर षडयंत्रपूर्वक प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और भाजपा की छवि धूमिल करने की कोशिश कर वीडियों जारी किया गया है। जिसमें विधानसभा चुनाव में कमलनाथ और कांग्रेस को बहुमत और प्रदेश में परिवर्तन होना बताया गया है, जो कि पूर्णतः असत्य है। उन्होंने कहा कि यह वीडियो असत्य और पूर्णतः कूटरचित है जिसमें व्यक्ति और पार्टी विशेष को चुनावी लाभकारित करने के आशय से रचा गया है। जिसमें मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी की प्रतिष्ठा को धूमिल करने और राजनैतिक समुदायों के मध्य शत्रुता, घृणा और वैमनस्यता की भावना से वीडियो बनाया गया है। जिसमें वीडियो पोस्ट और प्रसारित करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध भारतीय दंड संहिता का दर्ज कर दंडात्मक कार्यवाही करने की मांग की थी।
 

24 June, 2023

स्वामी प्रसाद मौर्य की बसपा में वापसी, मायावती कुशीनगर से टिकट दे सकती हैं
बसपा यूपी की सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।
राहुल का रायबरेली से चुनाव लड़ने का फैसला आत्मघाती सिद्ध होगा : आचार्य प्रमोद कृष्णम
गांधी परिवार ने अमेठी, रायबरेली हारा, लेकिन सीट नहीं छोड़ी।
बीजेपी में शामिल हुए अरविंद सिंह लवली, सात दिन पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद छोड़ा था ।
लवली ने 28 अप्रैल को ही कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था।
आप ने स्टार प्राचरकों की सूची जारी की, जेल में बंद सीएम केजरीवाल, मनीष सिसोदिया के नाम भी
स्टार प्रचारकों की सूची में कई ऐसे नेताओं का भी नाम शामिल है, जो फिलहाल प्रचार करने की स्थिति में नहीं हैं।
मैं और आप, एक है चिंता मत करना दिल्ली जा रहा हूं पिक्चर अभी बाकी है ; शिवराज
पूर्व मुख्यमंत्री ने विदिशा लोकसभा के रेहटी, बकतरा, शाहगंज और उमरावगंज में जनसभाओं को संबोधित किया।