Hindi News Portal
मध्यप्रदेश

बंदूक अड़ाकर नाबालिग का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म किया

मुरैना, 25 जून ; मुरैना में बंदूक अड़ाकर नाबालिग का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीडि़ता का आरोप है कि पांच दिन तक कमरे में बंद करके उसके साथ बारी-बारी से कई बार दुष्कर्म किया गया। मामला थाने तक पहुंचा तो दो पुलिसकर्मी आरोपितों के साथ मिलकर नाबालिग के परिवार को खत्म करने फिर अपहरण करके गैंगरेप करने तक की धमकी देने लगे। दोनों आरोपित पुलिसकर्मी के रिश्तेदार बताए गए हैं, जिनमें से एक को पीडि़त नाबालिग पहचानती भी है। कोतवाली पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपितों पर सामूहिक दुष्र्क की धाराओं में केस दर्ज कर लिया, लेकिन दुष्कर्मियों का साथ देने वाले पुलिसकर्मियों पर फिलहाल कोई कार्रवाई नहीं हुई है। मुरैना शहर के इस्लामपुरा में रहने वाले १७ साल की पीडि़ता ने बताया कि बिण्डवा क्वारी गांव के भेला गुर्जर व भूरा गुर्जर १६ जून की रात को उसके घर में आ धमके। उस दिन मां एक रिश्तेदार की शादी में लौटकर सो चुकी थी। आरोपितों ने उसके सिर पर बंदूक अड़ा दी और गोली मारने की धमकी देकर बाइक पर बैठा लिया। इसके बाद आरटीओ बैरियर के पास किसी गांव में ले गए, रामवती नाम की एक महिला के घर के एक कमरे में बंद कर दिया, जिसे आरोपित बार-बार मामी बोल रहे थे। इस कमरे में पांच दिन बंद रखकर उसके साथ भूराव भोला गुर्जर ने कई बार गलत काम किया। जब इन्हें पता चला कि घरवालों ने थाने में शिकायत कर दी है, तब २१ जून की शाम चार बजे भूरा और भोला ने उसे छोड़ दिया। पीडि़ता की शिकायत पर अपहरण व सामूहिक दुष्कर्म का केस दर्ज किया गया है।

24 June, 2023

देश की जनता अपना अमूल्य मत इंडी गठबंधन को देकर खराब नहीं करेगी - डॉ. नरोत्तम मिश्रा
इंडी गठबंधन बेल और जेल वाले नेताओं का जमावड़ा है,
कूनो राष्ट्रीय उद्यान मै चीतों की वजह से आदिवासियों की जिंदगी बदल रही ,
सहरिया जनजाति के लिए आरक्षित श्योपुर के कराहल ब्लाक से रिपोर्ट
नागौद के नाराज भाजपा विधायक को मनाने प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे
सिद्धार्थ कुशवाहा कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं
अमित शाह ने छिंदवाड़ा में ऊंट खाना स्थित राम मंदिर में दर्शन किए
रोड शो हुआ, और पार्टी के नेताओं को जीत का मंत्र भी दिया।
राजगढ़ से कांग्रेस उम्मीदवार के माथे पर मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य बनाने का कलंक है :शिवराज
पूर्व मुख्यमंत्री ने राजगढ़ लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी रोडमल नागर के समर्थन में जनसभा और नामांकन दाखिल कार्यक्रम में हुए शामिल। -