Hindi News Portal
मध्यप्रदेश

ग्वालियर मै मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 777 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया.

ग्वालियर : 24 जून . मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को ग्वालियर में आयोजित भव्य “मुख्यमंत्री लाडली बहना सम्मेलन” सह मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार पत्र वितरण एवं विकास कार्यों के भूमिपूजन व लोकार्पण के आयोजित कार्यक्रम शामिल हुए । इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि मै महिलाओं की जिंदगी बदलने का संदेश लेकर अपनी बहनों के बीच आया हूँ. हम केवल लाडली बहना योजना तक ही सीमित नहीं रहेंगे, महिलाओं की आमदनी 10 हजार रुपये प्रतिमाह करना हमारा संकल्प है. और यह काम आजीविका मिशन के माध्यम से सरकार करेगी.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर और केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ लगभग 777 करोड़ की लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया. साथ ही सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत महिलाओं को हितलाभ एवं मुख्यमंत्री अवासीय भू-अधिकार पत्र प्रतीक स्वरूप वितरित किए. उन्होंने लाडली बहना सेना को कार्यालय की चाबी सौंपी और विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित भी किया. मुख्यमंत्री ने हजार बिस्तर वाले अस्पताल में सेट्रलाइज्ड एसी सिस्टम भी लगवाने की घोषणा भी की.
मुख्यमंत्री ने कहा कि लाडली बहना योजना महिलाओं की जिंदगी बदलने के मंत्र की तरह है. प्रदेश की लगभग सवा करोड़ महिलाओं को 15 हजार करोड़ रुपये सरकार इस योजना के तहत हर माह दे रही है. योजना की राशि धीरे-धीरे बढ़ाकर तीन हजार रुपये तक की जायेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के हर गाँव में महिलाओं को लाडली बहना सेना में संगठित किया जायेगा. इसी तरह लाडली बहना परिवार सेना भी बनेंगी. छोटे गाँव की लाडली बहना सेना में 11 महिला सदस्य और बड़े गाँव में 21 महिलाएं शामिल की जाएंगी. जो महिलाएं मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में जिनका पंजीयन नहीं हुआ है उनका पंजीयन करायेगी ।
केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि मुख्यमंत्री चौहान के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने मध्य प्रदेश को बीमारू राज्य से विकसित राज्यों की श्रेणी में लाने के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण के क्रांतिकारी कदम उठाए हैं. प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई महिला हितैषी योजनाओं की वजह से प्रदेश में महिला-पुरूष लिंगानुपात में उल्लेखनीय सुधार हुआ है. उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जो कहते हैं उसे पुरा करते है । महिलाओं के सामाजिक व आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में किए गए काम इस बात की घोतक है।

केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार ने महिला शक्ति को आगे करने का काम किया है, जिससे नारी शक्ति अपनी प्रगति का मार्ग स्वयं तय कर सकती है. देश व प्रदेश में बेटियाँ अब बोझ नहीं रहीं. प्रधानमंत्री मोदी द्वारा शुरू किए गए बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम तथा मुख्यमंत्री चौहान द्वारा शुरू की गई लाडली लक्ष्मी, लाडली बहना एवं मुख्यमंत्री कन्या विवाह व निकाह योजना ने इसमें बडी भूमिका निभाई है.।

 ग्वालियर जिले की जनपद पंचायत घाटीगाँव के ग्राम रेहट से आईं महिलाओं को “लाडली बहना सेना” के कार्यालय भवन की चाबी एवं भवन आवंटन पत्र दिया गया । कार्यालय में बैठकर गाँव की महिलाएं तरक्की की नई इबारत लिख सकेंगी।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने भावपूर्ण होकर आत्मीयता के साथ अपना पसंदीदा गीत “फूलों का तारों का सबका कहना है, एक हजारों में मेरी बहना है, सारी उमर हमें संग रहना है…” भी गाना गया । मुख्यमंत्री ने उपस्थित महिलाओं के ऊपर पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया और उनसे संवाद भी किया ।

24 June, 2023

देश की जनता अपना अमूल्य मत इंडी गठबंधन को देकर खराब नहीं करेगी - डॉ. नरोत्तम मिश्रा
इंडी गठबंधन बेल और जेल वाले नेताओं का जमावड़ा है,
कूनो राष्ट्रीय उद्यान मै चीतों की वजह से आदिवासियों की जिंदगी बदल रही ,
सहरिया जनजाति के लिए आरक्षित श्योपुर के कराहल ब्लाक से रिपोर्ट
नागौद के नाराज भाजपा विधायक को मनाने प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे
सिद्धार्थ कुशवाहा कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं
अमित शाह ने छिंदवाड़ा में ऊंट खाना स्थित राम मंदिर में दर्शन किए
रोड शो हुआ, और पार्टी के नेताओं को जीत का मंत्र भी दिया।
राजगढ़ से कांग्रेस उम्मीदवार के माथे पर मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य बनाने का कलंक है :शिवराज
पूर्व मुख्यमंत्री ने राजगढ़ लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी रोडमल नागर के समर्थन में जनसभा और नामांकन दाखिल कार्यक्रम में हुए शामिल। -