Hindi News Portal
मध्यप्रदेश

इंदौर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की दूसरी किस्त ट्रांसफर की

इंदौर , 10 ,जुलाई ; मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को इंदौर में सवा करोड़ महिलाओं के खाते में 12500 करोड़ रुपए सिंगल क्लिक के माध्यम से ट्रांसफर किए। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की दूसरी किस्त ट्रांसफर करने के लिए इंदौर पहुंचे सीएम शिवराज का इंदौर में महिलाओं ने अलग-अलग स्थानों पर स्वागत किया। मुख्यमंत्री चौहान ने इस मौके पर लाड़ली बहना सेना को सरकारी की महिलाओं से संबंधित योजनाओं की मॉनिटरिंग करने और महिला हितों के लिए पूरी ताकत से काम करने का संकल्प भी दिलाया।

सीएम ने अपने संबोधन में कहा कि हर 10 तारीख को बहनों के खाते में अभी तो एक हजार डलेगा लेकिन यह 1 हजार तक सीमित नहीं रहेगा।पैसे की व्यवस्था कर रहा हूं और आगे जैसे मैंने पहले बताया था इसे बढ़ाते बढ़ाते पहले साढ़े 1200 करूंगा। फिर 1500 करूंगा, फिर साढ़े 1700 करूंगा फिर 2000 करूंगा फिर साढ़े 2200 करूंगा, फिर 2500 करूंगा फिर साढ़े 2700 करूंगा और अंततः 3000 रुपए महीना करूंगा।

लेकिन मेरी बहनों यह केवल पैसा नहीं है यह तुम्हारा सम्मान है आत्मविश्वास है। देखो मेरी बहनों, एक बात और सुन लो अपने बेटा - बेटी भी पढ़ने में तेज हैं तो अब फिर से योजना शुरू कर दी है 26 तारीख को 70% से ज्यादा वालों को सभी को लैपटॉप दूंगा। पुलिस भर्ती में 30% महिलाओं का आरक्षण किया गया है। शिक्षकों की भर्ती में 50% महिलाओं का आरक्षण किया गया है। महिलाएं आगे बढ़ें इसके लिए सरकार और यह मामा पूरा प्रयास कर रहा है। महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ें।

इंदौर के सुपर कॉरिडोर ग्राउंड में हुए कार्यक्रम के पहले रोड शो के दौरान 11 अलग-अलग मंचों पर सीएम चौहान का स्वागत किया गया। इसके बाद सीएम चौहान ने प्रदेश में वर्चुअल रूप से जुड़ी लाखों लाड़ली बहनों को संबोधित किया। सम्मेलन के दौरान लाड़ली बहनों द्वारा मुख्यमंत्री चौहान को 101 फीट की विशाल राखी भी भेंट की गई। यहां पहुंची महिलाओं द्वारा सीएम शिवराज के लिए मंगलगीत भी गाए गए। कार्यक्रम में मंत्री तुलसी सिलावट समेत पार्टी के सांसद, विधायक मौजूद रहे।

 

10 July, 2023

देश की जनता अपना अमूल्य मत इंडी गठबंधन को देकर खराब नहीं करेगी - डॉ. नरोत्तम मिश्रा
इंडी गठबंधन बेल और जेल वाले नेताओं का जमावड़ा है,
कूनो राष्ट्रीय उद्यान मै चीतों की वजह से आदिवासियों की जिंदगी बदल रही ,
सहरिया जनजाति के लिए आरक्षित श्योपुर के कराहल ब्लाक से रिपोर्ट
नागौद के नाराज भाजपा विधायक को मनाने प्रदेश अध्यक्ष पहुंचे
सिद्धार्थ कुशवाहा कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं
अमित शाह ने छिंदवाड़ा में ऊंट खाना स्थित राम मंदिर में दर्शन किए
रोड शो हुआ, और पार्टी के नेताओं को जीत का मंत्र भी दिया।
राजगढ़ से कांग्रेस उम्मीदवार के माथे पर मध्यप्रदेश को बीमारू राज्य बनाने का कलंक है :शिवराज
पूर्व मुख्यमंत्री ने राजगढ़ लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी रोडमल नागर के समर्थन में जनसभा और नामांकन दाखिल कार्यक्रम में हुए शामिल। -