Hindi News Portal
राजनीति

आज बेंगलुरु में विपक्ष की अहम बैठक में जिसमै 23 पार्टियां हिस्सा लेंगी –

बेंगलुरु 17 जुलाई ; बेंगलुरु में आज विपक्षी दलों का दो दिवसीय सम्मेलन में 23 राजनीतिक दल शामिल होंगे। वे अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा को संयुक्त चुनौती देने का प्रयास करेंगे। स्थानीय पार्टी जद-एस ने पार्टी के भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए में शामिल होने की अफवाहों के बीच बैठक से बाहर रहने का विकल्प चुना है। बेंगलुरु की मुख्य सड़कों पर राष्ट्रीय नेताओं के स्वागत वाले पोस्टर लगाए गए हैं क्योंकि राज्य में शासन कर रही कांग्रेस देश को एक संदेश देना चाहती है। इसमै शामिल पार्टी और अजेंड है इसप्रकार है
विपक्ष की बैठक का 2 दिवसीय एजेंडा क्या है?
2024 के लोकसभा चुनावों के लिए कॉमन मिनिमम प्रोग्राम की ड्रॉफ्टिंग और गठबंधन के लिए कमेटी का गठन करना।
अलग-अलग पार्टियों के सम्मेलन, रैलियों को देखते हुए दो दलों के बीच मतभेदों को दूर करना।
राज्यों के आधार पर सीट शेयरिंग के मामले पर चर्चा की जाएगी।
बैठक में ईवीएम पर चर्चा होगी और चुनाव आयोग को सुझाव देने के लिए प्वाइंट्स बनेंगे।
अभी गठबंधन का नाम पीडीए है। इस गठबंधन को क्या नया नाम दिया जा सकता है इस पर भी चर्चा होगी।
इस गठबंधन के लिए एक ऑफिस तय करने पर भी इस बैठक में बात होगी।
विपक्ष की बैठक में इन पार्टियों के शामिल होने की उम्मीद
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (आईएनसी)
द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके)
आम आदमी पार्टी (आप)
समाजवादी पार्टी (सपा)
तृणमूल कांग्रेस (एआईटीसी)
राष्ट्रीय जनता दल (राजद)
झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम)
राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी)
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी)
जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू)
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी)
शिव सेना (यूबीटी)
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई)
ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक (एआईएफबी)
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) लिबरेशन (सीपीआई-एमएल)
रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी)
विदुथलाई चिरुथिगल काची (वीसीके)
जम्मू और कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (JKNC)
जम्मू और कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (JKPDP)
इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML)
केरल कांग्रेस (जोसेफ)
केरल कांग्रेस (मणि)
मरुमलारची द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एमडीएमके)
कोंगुनाडु मक्कल देसिया काची (KMDK)
अपना दल (के)
मनिथानेया मक्कल काची (एमएमके)
बैठक में सोनिया गांधी और राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस के नेता अभिषेक बनर्जी और डेरेक ओ’ ब्रायन, सीपीआई के डी. राजा, सीपीआई-एम के सीताराम येचुरी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार और पार्टी नेता जीतेंद्र अहवाद और सुप्रिया सुले अन्य पार्टी प्रमुख हिस्सा लेने जा रहे हैं।

 

18 July, 2023

प्रधानमंत्री मोदी 7 मई को खरगौन व धार प्रवास पर
प्रधानमंत्री जनसभाओं को करेंगे संबोधित
राहुल गांधी कांग्रेस का ऐसा विमान जो 21वें ट्रायल में भी क्रैश होने वाला है ;विष्णुदत्त शर्मा
कांग्रेस औरंगजेब की तरह देश में जजिया कर लगाना चाहती है
स्वामी प्रसाद मौर्य की बसपा में वापसी, मायावती कुशीनगर से टिकट दे सकती हैं
बसपा यूपी की सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।
राहुल का रायबरेली से चुनाव लड़ने का फैसला आत्मघाती सिद्ध होगा : आचार्य प्रमोद कृष्णम
गांधी परिवार ने अमेठी, रायबरेली हारा, लेकिन सीट नहीं छोड़ी।
बीजेपी में शामिल हुए अरविंद सिंह लवली, सात दिन पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद छोड़ा था ।
लवली ने 28 अप्रैल को ही कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था।